scorecardresearch
 

बिकिनी टॉप में Pooja Hegde का स्टनिंग लुक, खुले बाल- ग्लॉसी मेकअप में दिखीं गॉर्जियस

पूजा हेगड़े फोटो में बिकिनी टॉप पहने हुए कैमरे में देखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. लाइट ग्लॉसी मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल में पूजा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. पूजा ने अपने बिकिनी लुक को ट्रेंडी डबल लेयर पेंडेंट के साथ कंप्लीट किया है.

Advertisement
X
 पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा हेगड़े ने बिकिनी में शेयर की फोटो
  • बीच पर चिल करती दिखीं पूजा
  • फैंस को पसंद आया पूजा का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भले ही मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करके लौट आई हैं, लेकिन एक्ट्रेस पर अभी भी मालदीव फीवर चढ़ा हुआ है. पूजा लगातार अपने वेकेशन की खूबसूरत अनसीन फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करके उन्हें ट्रीट दे रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बिकिनी टॉप में अपनी एक रेडिएंट फोटो शेयर की है. 

Advertisement

बिकिनी टॉप में छाया पूजा हेगड़े का लुक
पूजा हेगड़े फोटो में बिकिनी टॉप पहने हुए कैमरे में देखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. लाइट ग्लॉसी मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल में पूजा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. पूजा ने अपने बिकिनी लुक को ट्रेंडी डबल लेयर पेंडेंट के साथ कंप्लीट किया है. फोटो में पूजा का फ्रेश और गॉर्जियस लुक देखते ही बनता है.

कहां गायब थे Rakhi Sawant के पति? क्यों छिपाया अपना रिश्ता? Bigg Boss 15 में खोला राज 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)


Bigg Boss 15, 28 Nov Written Updates: राखी के पति ने गुलाब देकर किया इजहार-ए-मोहब्बत, सलमान ने दिखाया घरवालों को आईना 

पूजा के लुक से फैंस इंप्रेस
पूजा की यह फोटो मालदीव के बीच की है. फोटो के बैकग्राउंड में मालदीव की खूबसूरत लोकेशन एक्ट्रेस के फोटो में चार चांद लगा रही है. पूजा की यह बिकिनी फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. अब तक लाखों फैंस एक्ट्रेस की फोटो को लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि पूजा इससे पहले भी मालदीव वेकेशन से बिकिनी में कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. मोनोकनी से लेकर बिकिनी तक, पूजा ने अपने हर हॉलीडे लुक से फैंस को इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो पूजा हेगड़े ने आशुतोष गोवारिकर कि फिल्म "'मोहनजोदड़ो" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पूजा हेगड़े के पास मौजूदा समय में तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स हैं. 

 

Advertisement
Advertisement