पूनम पांडे इंडस्ट्री की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब में से एक हैं. इस बात से शायद ही कोई इनकार करेगा. पूनम एक बोल्ड, ब्यूटीफुल और बिंदास नेचर की एक्ट्रेस मानी जाती हैं. शायद इसलिए पूनम की एक खास फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. हाल ही में पूनम ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिससे सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई.
कलरफुल बिकिनी में पूनम का किलर पोज
पूनम पांडे की नई फोटोज आपके दिल में तहलका मचाने के लिए काफी हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट ने मौसम में गर्मी के तापमान में बहुत हद तक इजाफा कर दिया है. पूनम ने अपनी फिट फिगर और टोन्ड एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटो शेयर की और लिखा - 'ये झूला झूलने का समय है'. पूनम ने इन फोटोज में कलरपुल बिकिनी पहनी है. पूनम के बाल खुले हैं, वहीं न्यूड मेकअप से पूरा लुक कम्पलीट किया है.
पूनम का ये लुक बेहद सेन्सुअस है. एक्ट्रेस ने एक दिन पहले भी इसी लुक की कुछ फोटोज शेयर की थी. पूनम बिकिनी लुक में बेहद ही किलर पोज देती नजर आई थीं. फैन्स को पूनम का ये लुक बेहद पसंद आया. कई यूजर्स ने तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा- उफ्फ, आप कितनी हॉट हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'बहुत ब्यूटीफुल, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.'
पूनम पांडे हाल ही में कंगना रनौत के टीवी रिएलिटी शो लॉकअप में नजर आई थीं. इस वेब शो में पूनम को काफी पसंद किया गया था. पूनम की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ गई थी कि किसी को लॉअप शो से उनका बाहर हो जाना रास नहीं आया था. एक्स हसबेंड सैम बॉम्बे के उनके साथ अब्यूसिव बिहेवियर को लेकर भी शो पर काफी चर्चाएं उठी थी. जिस पर फैंस उनके हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे थे.