scorecardresearch
 

ब्लू ड्रेस में Poonam Pandey का ग्लैमरस लुक, यूजर्स ने बताया 'Disha Patani की कॉपी'

ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में पूनम पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. एक यूजर ने लिखा, "दिशा पाटनी की कॉपी." एक और यूजर ने लिखा, "दीदी, ठंड नहीं है क्या आपके यहां जो आपने इस तरह के रिवीलिंग कपड़े पहने हुए हैं." पूनम पांडे ने जो ब्लू मिनी ड्रेस पहनी थी, उसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी कैरी की थी.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लू ड्रेस में पूनम हुईं ट्रोल
  • यूजर्स बोले- दीदी ठंड नहीं लगती क्या?

सोशल मीडिया पर आजकल पूनम पांडे छाई हुई हैं. हाल ही में पूनम को मुंबई में स्पॉट किया गया. वह अपने दोस्तों संग रेस्त्रां में डिनर के लिए गई थीं. पैपराजी के कैमरे में इस दौरान एक्ट्रेस कैद हुईं. ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में पूनम पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. कई फैन्स ने उनके इस अंदाज पर हार्ट इमोजी बनाई तो कई ने उन्हें दिशा पाटनी की कॉपी बता डाला. 

Advertisement

यूजर्स कर रहे ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, "दिशा पाटनी की कॉपी." एक और यूजर ने लिखा, "दीदी, ठंड नहीं है क्या आपके यहां जो आपने इस तरह के रिवीलिंग कपड़े पहने हुए हैं." पूनम पांडे ने जो ब्लू मिनी ड्रेस पहनी थी, उसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी कैरी की थी. वेलवेट ड्रेस पीछे से हाफ बैकलेस थी और फ्रंट से डीप नेक थी. इसके साथ पूनम ने ब्लैक हील्स पहनी थी. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया हुआ था. पूनम पांडे के इस बोल्ड अंदाज को देखकर फैन्स दंग रह गए थे. एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा अपने बोल्डनेस की वजह से न्यूज हेडलाइन्स में रहती हैं. यह अपने दिल की बात को खुलकर बोलना पसंद करती हैं. 

पूनम पांडे ने कुछ समय पहले कास्टिंग काउच पर भी अपनी राय रखी थी. उनका कहना था कि वह कभी इसका शिकार नहीं हुईं. पूनम पांडे ने कहा कि मैं तो आजतक इसका शिकार नहीं हुई हूं, लेकिन जो लोग हुए हैं, यह बहुत ही खराब अनुभव रहा होगा. कई लोगों ने मेरे से पूछा है कि क्या मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई हूं. मैंने हमेशा कहा है कि इतने साल मुझे इंडस्ट्री में हो गए, मैं कभी इसका शिकार नहीं हुई हूं. मेरा इंडस्ट्री में कभी कोई गॉडफादर नहीं रहा, बॉलीवुड में ज्यादा दोस्त भी नहीं हैं. मैंने जो किया है, अपने दम पर किया है. मैंने कभी जीवन में कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस नहीं किया. 

Advertisement

'वर्ल्ड कप' वाले बयान पर पापा ने पीटा था, घर से निकाल दी गई थी: Poonam pandey

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पूनम सुर्खियों में रही हैं. पिछले साल नवंबर के महीने में पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई थी. उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. सिर, आंख और चेहरे पर पूनम पांडे के काफी चोट आई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भी भर्ती किया गया था. पूनम पांडे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद भी चर्चा में आई थीं. पूनम पांडे ने राज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

 

Advertisement
Advertisement