एक्ट्रेस पूनम पांडे प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रही हैं. पूनम सबसे पहले उस वक्त लाइमलाइट में आईं, जब उन्होंने क्रिकेट मैच के दौरान एक बोल्ड बयान दे दिया था.
सोशल मीडिया पर पूनम ने ये ऐलान कर दिया था, अगर इंडिया मैच जीतता है, तो वे स्ट्रिप करेंगी. अपने इस बोल्ड बयान के बाद पूनम मीडिया की सुर्खियों में छा गई थीं. कई न्यूजपेपर पर उनके स्टेटमेंट बोल्ड में छपे थे.
दादी बन चुकी है ऋतिक की ये हीरोईन, कभी एक्टर संग हुए अफेयर के चर्चे
अपने उन दिनों को याद करते हुए पूनम पांडे ने आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. पूनम बताती हैं, मुझे अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स पर कई बार पछतावा होता है. हालांकि मैं इनके लिए कभी किसी को ब्लेम नहीं करना चाहूंगी.
Sharing a small glimpse of my new Music video, possibly the hardest shoot I’ve done 💋#Retweetifyoulikeit pic.twitter.com/1kpRT6Ty85
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) June 22, 2021
लोगों ने कहा अलग दिखना है, तो बोल्ड बनो
पूनम आगे कहती हैं, जब मैंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, तो उस वक्त 17 से 18 साल की रही होऊंगी. मेरे परिवार से दूर-दूर तक कोई भी ग्लैमर इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता था. ऐसे में मैं बहुत अंजान थी. मुझे जैसा लोग कहते गए, मैं वैसा करती गई. मुझसे बताया गया कि अगर भीड़ से अलग दिखना है, तो इस तरह के स्टेटमेंट दो, पब्लिसिटी स्टंट बहुत जरूरी होता है. ये सब करके ही मैं बड़े मेकर्स के नजर में आऊंगी. मैं वैसा करती भी रही. हुआ भी, जब मैंने क्रिकेट के दौरान कपड़े उतारने की बात कही, तो रातों-रात फेमस हो गई. मुझे लगा कि इंडस्ट्री शायद ऐसे ही काम करती है. हालांकि इस कमेंट का मेरी निजी जिंदगी में बहुत बुरा असर पड़ा.
BB15 में बने सलमान के फेवरेट, अब TV पर 'नागराज' बनकर Simba Nagpal जीत पाएंगे फैंस के दिल?
घर छोड़ने पर हो गई थीं मजबूर
पूनम आगे कहती हैं, मैं एक टिपिकल हिंदू फैमिली से आती हूं. जहां औरतें घूंघट में रहती हैं. मेरे पापा एक सिंपल इंसान हैं. उस वक्त वो ऑफिस में बैठे काम कर रहे थे कि तभी उनके किसी कलिग ने अखबार में मेरी तस्वीर और मेरी बातों को दिखाते हुए पूछा कि पांडे जी ये आपकी बेटी है न. मेरे पापा बहुत नाराज हुए थे. उस वक्त घर पर इतना बवाल मचा कि मुझे पापा से मार तक पड़ी थी. मेरी हरकतों की वजह से मुझे घर से निकाल दिया गया. आज पापा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मां से अच्छे कनेक्शन हैं. परिवार वाले मुझसे मिलते तो हैं, लेकिन मुझे पता है, वो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं. हालांकि मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं मानती हूं, जिंदगी एक बार मिली है और उसे अपनी शर्त पर ही जीना चाहिए.