scorecardresearch
 

जब पूनम पांडे ने कहा 'मैं सती सावित्री नहीं, ये सूट नहीं करता मुझे' एक्ट्रेस का पुराना बयान वायरल

साल 2016 में पूनम पांडे ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म वीरप्पन के प्रीमियर में इसपर सफाई दी थी. मीड‍िया से इंटरैक्शन के दौरान उनसे कंट्रोवर्सीज से खुद को दूर रखने पर सवाल किया गया था.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब व‍िवादों से दूर थीं पूनम पांडे
  • पुराना बयान वायरल
  • राज कुंद्रा मामले में तोड़ी चुप्पी

पूनम पांडे अपनी बोल्ड फोटोज ही नहीं बल्क‍ि अपने बेबाक बयानों की वजह से भी छाई रहती हैं. कई बार वे विवादों के घेरे में आ चुकी हैं. लेक‍िन एक समय ऐसा भी था जब पूनम कंट्रोवर्सीज से खुद को अलग-थलग कर लिया था. पिछले दिनों राज कुंद्रा मामले में अपना रिएक्शन देने के बाद पूनम का यह कंट्रोवर्सी से दूर रहने का एक बयान चर्चा में है. 

Advertisement

साल 2016 में पूनम पांडे ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म वीरप्पन के प्रीमियर में इसपर सफाई दी थी. मीड‍िया से इंटरैक्शन के दौरान उनसे कंट्रोवर्सीज से खुद को दूर रखने पर सवाल किया गया था. इसपर पूनम पांडे ने कहा था 'मेरे फिल्म की अनाउंसमेंट मैं करने वाली थी बल्क‍ि इसी हफ्ते. इसल‍िए शांत थी. सोचा क्यों थोड़ा कंट्रोवर्सीज से एक स्टेप बैक ले लीं...सती साव‍ित्री नहीं हूं, क्योंकि ये मुझे सूट नहीं करता है.'

राज कुंद्रा पर चोरी का आरोप लगा चुकीं पूनम पांडे बोलीं- शिल्पा शेट्टी पर क्या बीती होगी

राज कुंद्रा मामले में कही ये बात 

बता दें पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने श‍िल्पा शेट्टी के प्रति सहानुभूति जताई, साथ ही राज के ख‍िलाफ की गई श‍िकायत का खुलासा किया था. उन्होंने कहा 'इस वक्त मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए दुखी है. मैं सोच भी नहीं सकती कि शिल्पा किन हालातों से गुजर रही होंगी.' 

Advertisement

पूनम पांडे से शर्लिन चोपड़ा तक, न्यूड फोटोज से सुर्खियां बटोरती हैं ये एक्ट्रेसेज 

राज के ख‍िलाफ खेरी और फ्रॉड की श‍िकायत 

'इसलिए मैं इस अवसर का इस्तेमाल अपना ट्रॉमा हाईलाइट करने के लिए नहीं करूंगी. बस मैं एक चीज कहना चाहूंगी कि साल 2019 में मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के साथ राज कुंद्रा के खिलाफ चोरी और फ्रॉड का बॉम्बे हाईकोर्ट में केस भी दर्ज कराया था. अभी ये मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इस पर कम बात करना चाहूंगी. मुझे अपनी पुलिस और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.'

 

Advertisement
Advertisement