scorecardresearch
 

पूनम पांडे बोलीं- वोट पाने का पैंतरा था टी-शर्ट उतारना, काम कर गया

पूनम पांडे लॉकअप शो की सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. सीजन के दौरान भी पूनम ने अपने बोल्ड अवतार को बरकरार रखा था. इस दौरान फैंस से वोट्स पाने के लिए पूनम ने अपनी टी-शर्ट उतारने वाली स्ट्रैटेजी दोबारा अपनाई थी.

Advertisement
X
पूनम पांडेय
पूनम पांडेय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉकअप में पूनम ने कही थी टी-शर्ट उतारने की बात
  • बताया, स्ट्रैटेजी का था हिस्सा

कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉकअप में पूनम पांडे सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. फैंस का अटेंशन पाने के लिए पूनम ने इस दौरान अपनी ‘ऑइकॉनिक स्ट्रैटेजी’ भी अपनाई जो हिट रही. वो लॉकअप में अपनी भूमिका को मिले रिस्पांस से बेहद खुश हैं और कहती हैं कि इस शो ने लोगों का उनके प्रति नजरिया बदला है.
 
पूनम पांडे ने कहा कि लॉकअप ने मुझे अपने बचपन की याद दिला दी. पैसे की प्रॉब्लम के चलते टेलरिंग से लेकर पापड़ बनाने तक के काम किए, वो सब आंख के सामने आ गए. हम सभी कंटेस्टेंट्स बाहर निकलने के बाद लगातार एक-दूसरे के टच में हैं. हमने लॉकअप नाम का वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का प्लान किया है. मैं सभी से बात कर रही हूं, फिर उन्हें ऐड करूंगी. वैसे पूनम को इस बात का मलाल भी है कि वो मुनव्वर से बेहतर नहीं खेल पाईं वर्ना वे विनर होतीं. उन्होंने कहा कि मुनव्वर के लिए मैं बहुत खुश हूं, वो डिजर्विंग था. अगर मुनव्वर नहीं जीतते, तो पक्का पायल ही जीतने वाली थीं. वो पहले दिन से उम्दा खेल रही थीं. लोगों की नफरत के बावजूद, वो अकेले गेम खेल रही थीं. ये काबिल ऐ तारीफ है. 

Advertisement

Neena Gupta की बनेगी बायोपिक, अफेयर से लेकर प्रेग्नेंसी के खुलेंगे राज

अब लड़कियां भी मुझे पसंद करने लगी हैं
लॉकअप के चलते लोगों का पूनम को लेकर नजरिया भी बदला है. वो खुद इसे महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लॉकअप के पहले मेरे प्रति लोगों की बहुत गलत धारणाएं रही हैं. अब लड़कियां मेरे पास आकर मुझसे मिलती हैं. मुझे किस करती हैं, मुझसे बात करती हैं. यह मैं हमेशा चाहती थी. मैं उन्हें बताना चाहती थी कि मैं भी उन्हीं की ही तरह सिंपल और घरेलू हूं. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से स्ट्रगल और गरीबी देखी है. स्कूल के वक्त से खुद की फीस की जिम्मेदारी मैं ही उठाया करती थी. मैं लड़कियों के लिए आइडल बनना चाहती थी, वो मेरी जर्नी से प्रेरित हों. दस साल के बाद सही लेकिन उनका प्यार पा सकी. ये अचीवमेंट भी मेरे लिए ट्रॉफी जीतने जैसा ही है. 

Advertisement

Deepika Padukone First Cannes look: जूरी टेबल पर दिखीं दीपिका, सब्यसाची के आउटफिट में वायरल हुआ लुक

टी-शर्ट उतारना स्ट्रैटेजी का हिस्सा 
बातचीत में पूनम पांडे ने शो में टीशर्ट उतारने के अपने ऐलान को वास्तव में वोटों के लिए पैंतरा बताया. उन्होंने कहा कि मैं जब बॉटम में आ गई तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं वहां ऐसा क्या करूं. मैं जेल के कैमरे से ही फैंस से कनेक्टेड रही हूं. यह आइडिया मुझे हिट किया और हैरानी की बात है, यह काम भी आया. मुझे वोट मिलें, जो भी मैंने वहां पर सोचा, भले वो अच्छा हो या बुरा लेकिन काम तो आ गया था. 

फीमेल कंटेस्टेंट्स को होती हैं दिक्कतें 
शो के दौरान पूनम ने पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि वो केवल उनके साथ ही नहीं बल्कि शो में जितनी भी लड़कियां थीं,  सबको दिक्कतें आ रही थीं. सभी महिलाओं को दवाइयां तक लेनी पड़ी थीं. वहां धूप बिलकुल भी नहीं थी, इसके साथ ही हम सभी काफी तनाव में भी थे. हमारा बैग ले लिया गया था. बहुत ही बेसिक चीजें हमें मुहैया कराई जाती थी.

Advertisement
Advertisement