scorecardresearch
 

Ranveer Singh: रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट देख पूनम पांडे बोलीं- मुझे पछाड़ दिया

Ranveer Singh nude photoshoot: रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. नेकेड होकर रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. कुछ फोटोज में एक्टर ने ब्लैक अंडरगार्मेंट पहना है तो कुछ में वह एकदम नेकेड नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, पूनम पांडे
रणवीर सिंह, पूनम पांडे

मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) इंडस्ट्री की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब हैं. यह अक्सर ही अपने बोल्ड, ब्यूटीफुल और ग्लैमरस फोटोशूट्स कराती हैं. इनमें से मैक्सीमम फोटोशूट्स इनके बिकिनी में होते हैं. इस बार पूनम पांडे को टक्कर देने के लिए इंडस्ट्री के ए-लिस्ट एक्टर रणवीर सिंह आ गए हैं. पूनम ने भी माना है कि उनके ही गेम में रणवीर सिंह ने उन्हें हरा दिया है. 

Advertisement

पूनम ने किया रिएक्ट
दरअसल, रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. नेकेड होकर रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. कुछ फोटोज में एक्टर ने ब्लैक अंडरगार्मेंट पहना है तो कुछ में वह एकदम नेकेड नजर आ रहे हैं. पूनम पांडे ने भी रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है. पूनम पांडे ने रणवीर सिंह की दो फोटोज शेयर कीं और लिखा, 'तुमने मुझे मेरे ही गेम में पछाड़ दिया है, रणवीर सिंह.'

फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह नेकेड होकर एक पाउडर पिंक और ब्लू कारपेट पर बैठे हुए हैं और हाफ लेटे हुए हैं. पीछे प्लेन दीवार है. फैन्स को रणवीर सिंह का यह फोटोशूट काफी धमाकेदार लग रहा है. हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने एक्टर के इस फोटोशूट पर आपत्ति जताई है. रणवीर सिंह की यह न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचाने लगी थीं. पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी इन फोटोज पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

वहीं, पूनम पांडे की बात करें तो एक्ट्रेस और मॉडल अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. पूनम की एक खास फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. कुछ समय पहले पूनम पांडे, कंगना रनौत और एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आई थीं. यहां लोगों ने पूनम पांडे को असलियत में जाना कि वह आखिर किस तरह की इंसान हैं. पूनम पांडे ने भी दर्शकों का दिल जीता. वल्गैरिटी पर उतरकर नहीं, बल्कि समझदारी के साथ गेम खेलकर उन्होंने खुद को साबित किया कि वह भी काबिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement