scorecardresearch
 

Poonam Pandey का ट्रोल्स को जवाब, शेयर किया वीडियो, बोलीं- जो मुझे शर्मनाक बता रहे...

पूनम वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- जो भी लोग मुझे 'इनसेंसिटिव' बता रहे हैं, मैं उन सभी को बताना चाहती हूं कि मेरी मां को कैंसर था. गले में कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उनका इलाज चला और वो अब ठीक हैं. कैंसर का मरीज मैंने अपने घर में देखा है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने जबसे अपनी मौत का मजाक बनाकर रखा है, वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लोग उन्हें 'इनसेंसिटिव', 'शर्मनाक', 'घटिया' और 'पब्लिसिटी स्टंट', 'चीप पीआर' करने को लेकर खरी-खरी सुना रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने आगे आकर इन्हीं ट्रोल्स को जवाब दिया है. पूनम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि उन्होंने कोई पब्लिसिटी के लिए ये सब नहीं किया. न ही उनकी मैनेजर इन सबमें इन्वॉल्व थी. 

Advertisement

पूनम का वीडियो वायरल
पूनम वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- जो भी लोग मुझे 'इनसेंसिटिव' बता रहे हैं, मैं उन सभी को बताना चाहती हूं कि मेरी मां को कैंसर था. गले में कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उनका इलाज चला और वो अब ठीक हैं. कैंसर का मरीज मैंने अपने घर में देखा है. ये कितना खराब और बुरा हो सकता है, ये मैं अच्छी तरह जानती हूं. जो मैंने किया, उसके जरिए मैं सिर्फ कुछ अच्छा ही प्रमोट करना चाहती थी वो भी सबके भले के लिए. 

Poonam Pandey Alive: पूनम पांडे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी

"कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो कई महिलाओं की जान ले चुकी है. जो लाइव सेशन मैंने 3 फरवरी की दोपहर में किया, उसमें मैंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी किसी भी पार्टी को इसमें पैसा नहीं मिला है. कोई दवाई की कंपनी इसमें इन्वॉल्व नहीं है और न ही किसी को कोई पैसा दिया गया है, इन सबको प्रमोट करने के लिए. मैंने एक महिला के साथ मिलकर प्रमोट किया है, वो भी सिर्फ और सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए और किसी चीज के लिए नहीं."

Advertisement

"जिन लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में नहीं पता था, इस प्रमोशन से उन्हें इसके बारे में पता लगा है. लोग गूगल कर रहे हैं. सर्वाइकल कैंसर के बारे में पढ़ रहे हैं. आज के समय में ये टॉपिक ट्रेंड कर रहा है. मुझे बहुत सारे मैसेजेज आ रहे हैं, जहां महिलाएं मुझे बता रही हैं कि वो अपनी वैक्सीन ले रही हैं. मैंने ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं किया है. मुझे पब्लिसिटी की जरूरत भी नहीं है. जब मैंने ऐसे करने का सोचा था तो मुझे पता था कि इस तरह का बैकलेश मुझे झेलने के मिलेगा. फिर भी मैंने ये किया, क्योंकि मैं इसे एक अच्छे काम के लिए करना चाहती थी. आप लोगं ने मेरी मौत के बारे में सुना तो आप सभी सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात कर रहे थे. और जब आप लोगों को पता लगा कि मैं जिंदा हूं तो आप लोगों ने मुझे टारगेट करना शुरू कर दिया."

"अगर आप लोग सर्वाइकल कैंसर के बारे में पहले से जानते तो ये सब मुझे करने की जरूरत भी नहीं पड़ती. और हां, मेरी पीआर इसमें इन्वॉल्व नहीं थी." इसी के साथ पूनम ने हाथ जोड़े और वीडियो खत्म किया.

बता दें कि पूनम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है. एडवोकेट काशिफ ने कई आईपीसी धराओं के तहत पुलिस से एफआईआर करने की मांग की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement