scorecardresearch
 

पोर्नोग्राफी केस: Raj Kundra के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, शर्लिन चोपड़ा के बयान से बढ़ेंगी मुश्किलें

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को दिए अपने बयान में, शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने 'द शर्लिन चोपड़ा एप' नाम से एप्लिकेशन बनाने के लिए फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. तब सौरभ कुशवाहा और राज कुंद्रा आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर्स थे. एप्लिकेशन 'द शर्लिन चोपड़ा एप' के जरिए शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड वीडियो और फोटोज पब्लिश किए जा रहे थे. 

Advertisement
X
शर्लिन और राज
शर्लिन और राज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेल में हैं राज कुंद्रा
  • राज कुंद्रा पर लगे कई आरोप
  • एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं राज

पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं. अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन का बयान दर्ज कर लिया है. शर्लिन ने अपने बयान में क्या कहा आजतक को इसकी जानकारी मिली है. शर्लिन का कहना है कि राज कुंद्रा और उनकी फर्म के क्रिएटिव डायरेक्टर मुझसे हॉटशॉट एप में काम कराने के लिए लगातार पीछे पड़े रहे.

Advertisement

अपने बयान में शर्लिन ने क्या कहा? 
  

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को दिए अपने बयान में, शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने 'द शर्लिन चोपड़ा एप' नाम से एप्लिकेशन बनाने के लिए फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. तब सौरभ कुशवाहा और राज कुंद्रा आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर्स थे. एप्लिकेशन 'द शर्लिन चोपड़ा एप' के जरिए शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड वीडियो और फोटोज पब्लिश किए जा रहे थे. 

बता दें कि शर्लिन चोपड़ा को आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार रिवेन्यू का 50 प्रतिशत मिलना था, लेकिन शर्लिन ने दावा किया कि उन्हें कभी भी 50 प्रतिशत रेवेन्यू नहीं दिया गया था. राज कुंद्रा ने फिर शर्लिन से कॉन्टैक्ट किया और कहा कि वो हॉटशॉट नाम के लिए एक्टिंग करे जो कि आर्म्सप्राइम मीडिया का भी हिस्सा था.

Advertisement


सिद्धार्थ शुक्ला संग मस्ती करते हुए शहनाज गिल की Unseen फोटो वायरल, इमोशनल फैंस बोले- देखकर रोना आ रहा है


19 साल के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, चार्मिंग लुक्स की दीवानी हैं लड़कियां

शर्लिन के बयान के अनुसार, राज ने उनसे कहा कि हॉटशॉट एप्लिकेशन पर कंटेंट थोड़ा ज्यादा बोल्ड और हॉट होगा और उन्हें केयरफ्री होकर काम करने की जरूरत है. क्रिएटिविटी और रिवेन्यू से जुड़ी दिक्कतें सॉल्व नहीं होने की वजह से शर्लिन ने हॉटशॉट के लिए काम नहीं किया. चोपड़ा ने कहा, "हॉटशॉट एप्लिकेशन राज कुंद्रा को बिलॉन्ग करती है. राज और उनकी फर्म की क्रिएटिव डायरेक्टर मीता झुनझुनवाला ने बार-बार मुझसे संपर्क किया और एप्लीकेशन के लिए काम करने के लिए फॉलोअप किया." 
 
बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. चार लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गई है जिसमें राज कुंद्रा, रेयान थोरपे (वियान एंटरप्राइजेज के आईटी हेड), यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और प्रदीप बख्शी शामिल हैं. चार्जशीट करीब 1467 पन्ने की है, जिसमें 43 गवाहों के बयान हैं. 43 गवाहों में पांच गवाहों ने सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया है.

मालूम हो कि ये मामला इस साल फरवरी में सामने आया था. इस मामले में अप्रैल के महीने में पहली चार्जशीट 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई थी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement