मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफी केस में बारीकी से छानबीन कर रही है. वो हर पहलू पर नजर बनाए है. इस केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को प्रॉपर्टी सेल ऑफ मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने समन भेजा है. शर्लिन को आज (6 अगस्त) पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है.
शर्लिन ने राज कुंद्रा पर लगाए आरोप
शर्लिन ने भी राज कुंद्रा पर कई आरोप लगाए हैं. शर्लिन के मुताबिक, राज कुंद्रा ने ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में धकेला है. राज ने उन्हें एडल्ट कंटेंट में काम करने को कहा था. पहले एक रोल ऑफर किया गया फिर बाद में एडल्ट कंटेंट बनाने को कहा. राज ने उन्हें अपने हॉटशॉट एप के लिए शूट करने के लिए कहा था. हालांकि इसके लिए शर्लिन चोपड़ा ने मना कर दिया था.
रैश ड्राइविंग से फेक वेडिंग तक, वे मौके जब विवादों में आए आदित्य नारायण
आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ शर्लिन का कॉन्ट्रैक्ट
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा की फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. ये कॉन्ट्रैक्ट भारत के बाहर की कपंनियों के कुछ ऐप के लिए अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराने का था.
शर्लिन के पूर्व वकील चरणजीत चंद्रपाल के मुताबिक, शर्लिन सेमी पोर्नोग्राफी के साथ अपना ऐप चलाती थीं. ये पार्ट टाइम काम बहुत अच्छा नहीं चल रहा था और कुछ समय शर्लिन की राज कुंद्रा से मुलाकात हुई. राज कुंद्रा ने शर्लिन से कहा था कि उन्हें प्रॉफिट का 50% मिलेगा. इस एग्रीमेंट पर राज ने खुद साइन किए थे. शुरू में अच्छी कमाई हुई, लेकिन फिर शर्लिन के ऐसा लगा कि उन्हें एग्रीमेंट के अनुसार पैसे नहीं मिल रहे. इसलिए उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया.
ये हैं बिग बॉस के TRP बूस्टर, हर साल मेकर्स खेलते हैं इन मेहमानों पर दांव
19 जुलाई को अरेस्ट हुए थे राज कुंद्रा
पुलिस के मुताबिक, इस केस में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं. पुलिस ने 19 जुलाई को 2 घंटे की पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट किया था. इसके बाद अब वो न्यायिक हिरासत में हैं. राज की कई व्हाट्सएप ग्रुप की चैट्स भी सामने आई हैं, जिनमें वो मॉडल्स के पेमेंट्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं.