अर्जुन कपूर ने पिछले दिनों अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. अर्जुन के बर्थडे को स्पेशल बनाने कई बड़े सेलिब्रिटी उनसे मिलने पहुंचे थे. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस का बेसुमार प्यार पाकर अर्जुन थोड़े इमोशनल हो गए. यही वजह बर्थडे के बाद अर्जुन ने सोमवार को वक्त निकालकर सबके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
अपनी तस्वीर संग इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अर्जुन लिखते हैं, वैरिफाइड.. बर्थडे लंच के दौरान किसी सोच में पड़ गया था.. एक साल में कितना कुछ बदल जाता है न..एक साल पहले मैं निराश-हताश, थका हुआ, भ्रमित था. आज मैं नई ऊर्जा, दृढ़ संकल्प के साथ तैयार बैठा हूं जैसे में जिंदगी की किसी कठिनाइयों रास्ते की रुकावटों का सामना कर लूं. मैं अपने उन सभी करीबी लोगों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने जिंदगी के इस मार्ग पर न केवल मुझपर विश्वास दिलाया है बल्कि मेरा समर्थन कर मेरी देखभाल भी की है. मेरे सभी दोस्त, परिवार, फैंस का मेरे साथ यूं खड़े रहने के लिए दिल से शुक्रिया..
10 किलो का मुदगर उठाकर मिलिंद सोमन ने किया देसी वर्कआउट, Video
चीन की फिल्म में काम कर चुके हैं तारक मेहता के पोपटलाल, देखें VIDEO
मलाइका की वजह अर्जुन लगते हैं खूबसूरत
अर्जुन की इस तस्वीर को मलाइका अरोड़ा ने कैप्चर किया है. अपने तस्वीर में वे मलाइका को पिक क्रेडिट देना नहीं भूलते हैं. अर्जुन साथ ही मलाइका की तारीफ करते हुए लिखते हैं, वो मुझे खूबसूरत बनाती हैं. बता दें, मलाइका और अर्जुन ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. कुछ समय पहले एक दूसरे का नाम लेने से हिचकने वाले ये कपल अब खुले आम अपने इश्क का इजहार करते नजर आते हैं. हालांकि शादी की बात पर अब भी यह कपल चुप्पी साध लेते हैं.