scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड मलाइका के नाम अर्जुन कपूर का मैसेज, वो मुझे खूबसूरत बनाती है...

अर्जुन कपूर इन दिनों अपने करियर और निजी जिंदगी के बेहतरीन दौर में हैं. उनकी पिछली दो फिल्में जहां क्रिटिक समेत फैंस द्वारा पसंद की गई है, तो वहीं पर्सनल लाइफ में वे अपनी लेडी लव मलाइका को पार्टनर के रूप में पाकर खासे खुश हैं. हाल ही में मलाइका ने अर्जुन के लिए बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

Advertisement
X
Arjun & Malaika
Arjun & Malaika
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोस्ट बर्थडे के बाद अर्जुन का फैंस के लिए मेसेज
  • मलाइका को पिक क्रेडिट देते हुए कहा, तुम्हारी वजह से लगता हूं खूबसूरत

अर्जुन कपूर ने पिछले दिनों अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. अर्जुन के बर्थडे को स्पेशल बनाने कई बड़े सेलिब्रिटी उनसे मिलने पहुंचे थे. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस का बेसुमार प्यार पाकर अर्जुन थोड़े इमोशनल हो गए. यही वजह बर्थडे के बाद अर्जुन ने सोमवार को वक्त निकालकर सबके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement


अपनी तस्वीर संग इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अर्जुन लिखते हैं, वैरिफाइड.. बर्थडे लंच के दौरान किसी सोच में पड़ गया था.. एक साल में कितना कुछ बदल जाता है न..एक साल पहले मैं निराश-हताश, थका हुआ, भ्रमित था. आज मैं नई ऊर्जा, दृढ़ संकल्प के साथ तैयार बैठा हूं जैसे में जिंदगी की किसी कठिनाइयों रास्ते की रुकावटों का सामना कर लूं. मैं अपने उन सभी करीबी लोगों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने जिंदगी के इस मार्ग पर न केवल मुझपर विश्वास दिलाया है बल्कि मेरा समर्थन कर मेरी देखभाल भी की है. मेरे सभी दोस्त, परिवार, फैंस का मेरे साथ यूं खड़े रहने के लिए दिल से शुक्रिया..

10 किलो का मुदगर उठाकर मिलिंद सोमन ने किया देसी वर्कआउट, Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

चीन की फिल्म में काम कर चुके हैं तारक मेहता के पोपटलाल, देखें VIDEO

Advertisement

मलाइका की वजह अर्जुन लगते हैं खूबसूरत 

अर्जुन की इस तस्वीर को मलाइका अरोड़ा ने कैप्चर किया है. अपने तस्वीर में वे मलाइका को पिक क्रेडिट देना नहीं भूलते हैं. अर्जुन साथ ही मलाइका की तारीफ करते हुए लिखते हैं, वो मुझे खूबसूरत बनाती हैं. बता दें, मलाइका और अर्जुन ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. कुछ समय पहले एक दूसरे का नाम लेने से हिचकने वाले ये कपल अब खुले आम अपने इश्क का इजहार करते नजर आते हैं. हालांकि शादी की बात पर अब भी यह कपल चुप्पी साध लेते हैं. 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement