scorecardresearch
 

प्रभास की Adipurush टली, अब इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने कहा, 'हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जिसपर भारत को गर्व होगा'

प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर अक्टूबर में दशहरे से कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था. लेकिन टीजर में दिख रहे विजुअल्स इन्टरनेट की जनता को बिल्कुल पसंद नहीं आए थे और फिल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब मेकर्स ने बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए फिल्म टाल दी है और नई रिलीज डेट अनाउंस की है.

Advertisement
X
'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट
'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट

'तानाजी' जैसी दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार बहुत बेसब्री से किया जा रहा था. एक तो फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित बताई गई थी. ऊपर से फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास, प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले थे. उनके साथ फिल्म में सैफ अली खान को रावण और कृति सेनन को सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया. 

Advertisement

मेकर्स का दावा है कि फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है और ये इंडियन ऑडियंस को उनकी संस्कृति से जुड़ी कहानी के साथ एक अद्भुत विजुअल एक्सपीरियंस देने वाली है. 2 अक्टूबर को फैन्स की जोरदार एक्साइटमेंट के बीच फिल्म का टीजर, खूब धमाकेदार अंदाज में भगवान राम की नगरी अयोध्या से लॉन्च किया गया. लेकिन टीजर देखने के बाद जनता का जो रिएक्शन आया उसकी उम्मीद मेकर्स को शायद बिल्कुल भी नहीं रही होगी. 

जनता को नहीं पसंद आया था टीजर

जहां 'आदिपुरुष' के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, वहीं बहुत सारे लोगों ने इसके विजुअल्स को कार्टून जैसा बताया. मेकर्स ने कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स को फिल्म का एक 3डी ट्रेलर भी दिखाया, जिसकी उन्होंने बहुत तारीफ भी की. लेकिन जनता को 'आदिपुरुष' देखने थिएटर्स में लाने के लिए इतना शायद काफी नहीं था और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स नेगेटिव ही रहा. 

Advertisement

'आदिपुरुष' की रिलीज टली 
कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' की रिलीज टलने वाली है और मेकर्स अभी फिल्म पर और काम करना चाहते हैं. सोमवार सुबह मेकर्स ने ऑफिशियली फिल्म टालने की अनाउंसमेंट शेयर कर दी. 'आदिपुरुष' डायरेक्टर ओम राउत की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि फिल्म के विजुअल्स पर काम करने के लिए मेकर्स और समय लेना चाहते हैं.

'जय श्री राम' के साथ शुरुआत करते हुए, ओम राउत ने स्टेटमेंट में कहा, 'आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति, और संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारे कमिटमेंट का रिप्रेजेंटेशन है. दर्शकों को एक कंप्लीट विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए, हमें फिल्म पर काम कर रही टीमों को और समय देने की जरूरत है. आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी.'

इस नोट में रामचरितमानस की चौपाई भी लिखी है- 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई.' स्टेटमेंट को खत्म करते हुए लिखा है, 'हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कमिटेड हैं जिसपर भारत को गर्व होगा. आपका सपोर्ट, प्यार और आशीर्वाद हमें आगे बढ़ाता रहेगा.' 

जून हुआ दमदार 
बॉलीवुड में जून में बहुत ज्यादा फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड नहीं रहा है, लेकिन 2023 में ये ट्रेंड पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है. 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट के बाद जून का महीना दर्शकों के लिए मारक एंटरटेनमेंट देने वाला हो गया है. जहां 2 जून 2023 को शाहरुख खान की जोरदार एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जवान' रिलीज होनी है. वहीं 16 जून को साल के सबसे बड़ी फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होगी. 

Advertisement

प्रभास की फिल्म के एक हफ्ते बाद आयुष्मान खुराना 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ अपने 'पूजा' अवतार में वापिस लौटेंगे. महीने का अंत कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ होगा, जिसमें वो कियारा अडवाणी के साथ रोमांस करते दिखेंगे. एक ही महीने में जनता को 4 ऐसी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं जो एंटरटेनमेंट का दमदार वादा कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement