scorecardresearch
 

प्रभास के बर्थडे पर अमेरिका में होगा जश्न, फिर रिलीज होगी बाहुबली 2!

बाहुबली पूरे देश की सबसे बड़ी फिल्म है. हर लिहाज से इस फिल्म के दोनों पार्ट ना सिर्फ अद्भुत थे बल्कि तकनीक के लिहाज से बेमिसाल थे. अब जब प्रभास का 23 अक्बूटर जन्मदिन आने वाला है, इस मौके पर बॉलीवुड ने तो खास तैयारी कर ही ली है, लेकिन इस बार अमेरिका भी इस सुपरस्टार के बर्थडे को धूम-धाम से सेलिब्रेट करने जा रहा है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

सुपरस्टार प्रभास ने साउथ इंडस्ट्री से निकल अब बॉलीवुड में भी अलग पहचान बना ली है. फिल्म की कहानी कैसी भी क्यों ना हो, प्रभास अपने चेहरे के दम पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करवा देते हैं. अगर फिल्म की कहानी भी अच्छी ही और प्रभास भी फुल फॉर्म में हो, तो फिर बाहुबली जैसी फिल्में बनती हैं जिनका काम ही सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करना होता है.

Advertisement

प्रभास के फैन्स के लिए खुशखबरी

बाहुबली पूरे देश की सबसे बड़ी फिल्म है. हर लिहाज से इस फिल्म के दोनों पार्ट ना सिर्फ अद्भुत थे बल्कि तकनीक के लिहाज से बेमिसाल थे. अब जब प्रभास का 23 अक्बूटर जन्मदिन आने वाला है, इस मौके पर बॉलीवुड ने तो खास तैयारी कर ही ली है, लेकिन इस बार अमेरिका भी इस सुपरस्टार के बर्थडे को धूम-धाम से सेलिब्रेट करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रभास के बर्थडे के मौके पर अमेरिका के 16 राज्यों में बाहुबली 2 को फिर रिलीज किया जाएगा. जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, बाहुबली और प्रभास टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई इस बात से खासा खुश नजर आ रहा है.

राधेश्याम से प्रभास का लुक आउट

Advertisement

वैसे इस समय प्रभास के बर्थडे से ठीक पहले फैन्स को एक और तोहफा दे दिया गया है. फिल्म राधेश्याम से प्रभास का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. फिल्म में प्रभास विक्रमआदित्य का रोल निभाने जा रहे हैं. जिस अंदाज में वे नजर आ रहे हैं, वो देख सभी पहले से मानकर चल रहे है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने जा रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

राधेश्याम में प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े को कास्ट किया गया है. ये एक रोमांटिक फिल्म बताई जा रही है जहां पर प्रभास का एकदम अलग और अनोखा अंदाज दिखने वाला है. इससे पहले पूजा हेगड़े का भी लुक रिलीज किया जा चुका है और वे भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा. इस मेगा बजट फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement