साउथ सुपरस्टार प्रभास ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधेश्याम' के मोशन पोस्टर रिलीज को लेकर अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म का मोशन पोस्टर 23 अक्टूबर को रिलीज होगी जो कि बेहद स्पेशल तारीख है. अब फिल्म के निर्माताओं ने प्रभास के लुक को एडवांस में रिलीज कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने एक्टर को एडवांस में जन्मदिन की बधाई भी दे दी है.
प्रभास 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस स्पेशल ओकेजन के लिए अभी से जश्न की शुरुआत करते हुए, राधेश्याम के निर्माताओं ने फैंस के लिए फिल्म में प्रभास के कैरेक्टर का पोस्टर रिलीज कर दिया है. एक्टर फिल्म में 'विक्रमादित्य' की भूमिका निभा रहे हैं और उनके लुक से इतना तो तय है कि यह एक धमाकेदार किरदार होने वाला है.
निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर प्रभास का लुक और पोस्टर साझा किया है. इससे पहले, पूजा हेगड़े के जन्मदिन पर भी निर्माताओं ने फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया था. निर्माताओं द्वारा एक्टर के फैंस के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा है.
The BIG moment has arrived!! 🔥🔥
— UV Creations (@UV_Creations) October 21, 2020
Here's introducing #Prabhas as #Vikramaditya from #RadheShyam! 😍#RadheShyamSurprise #HappyBirthdayPrabhas
Starring #Prabhas & @hegdepooja pic.twitter.com/LAgm8xBJQw
इटली में हो रही फिल्म की शूटिंग
इस वक्त टीम इटली के टोरिनो में शूटिंग कर रही है. टोरिनो उत्तरी इटली में शहर के सुंदर आल्प्स में स्थित है. मैग्नम ओपस 'राधेश्याम' यूरोप में बेस्ड एक महाकाव्य प्रेम कहानी मानी जा रही है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं और फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित 'राधेश्याम' एक रोमांटिक पीरियड-ड्रामा है. उम्मीद की जा रही है कि यह 2021 में रिलीज होगी.