scorecardresearch
 

Radhe Shyam Trailer: प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, अनोखी है कहानी

ये दिलचस्प ट्रेलर मैसिव, कलरफुल और बिग स्केल पर नजर आ रहा है. ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री के अलावा अलग-अलग लैंडस्केप और एग्जॉटिक इंटरनेशनल लोकेशन्स को भी खूबसूरती से दिखाया गया है. विक्रमादित्य की दुनिया के गहरे राज ने फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
राधे श्याम के पोस्टर में पूजा हेगड़े और प्रभास
राधे श्याम के पोस्टर में पूजा हेगड़े और प्रभास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राधे श्याम का ट्रेलर रिलीज
  • प्रभास संग बनी पूजा हेगड़े की जोड़ी
  • प्रभास की फिल्म की रिलीज का इंतजार

पैन इंडिया स्टार प्रभास ने फैंस का दिन बना दिया है. क्रिसमस वीक में एक्टर ने सैंटा बन अपने फैंस को खूबसूरत गिफ्ट दिया है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस अब दिल थाम कर बैठ जाइए. क्योंकि 2021 का सबसे बड़ा ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement

ये दिलचस्प ट्रेलर मैसिव, कलरफुल और बिग स्केल पर नजर आ रहा है. ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री के अलावा अलग-अलग लैंडस्केप और एग्जॉटिक इंटरनेशनल लोकेशन्स को भी खूबसूरती से दिखाया गया है. विक्रमादित्य की दुनिया के गहरे राज ने फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ा दिया है. यह कोई बढ़ा-चढ़ा कर कहने वाली बात नहीं है कि हर विसुअल और शॉट एक मास्टरपीस है. साथ ही ये ट्रेलर मिस्ट्री एलिमेंट से भरा है. ट्रेलर देखते हुए आप प्रभास और पूजा के प्यारे कैरेक्टर्स के बीच संघर्ष के बारे में सोचने से भी खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी

देखें ट्रेलर...

ट्रेलर में एक मिस्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के रूप में शक्तिशाली प्रभास की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं, जिन्हें एक्स्ट्राआर्डिनरी कहा जा सकता है. यह सब हमने भारतीय सिनेमा में अभी तक कभी नहीं देखा है. यह झलकियां एक अनोखी लव स्टोरी की कहानी बयां करती हैं. ट्रेलर में हमने देखा कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है, लेकिन रहस्य बना हुआ है. ट्रेलर में शुरुआत से लेकर एंड तक, हर सीन में प्रभास इंप्रेस करते हैं. अब जब ट्रेलर ही इतना धमाकेदार है तो फिल्म कितनी मजेदार होगी, ये कहने की बात नहीं. 

Advertisement

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS
 

राधे श्याम एक साइंस फिक्शन रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में प्रभास Palmist का और पूजा हेगड़े डॉक्टर का रोल कर रही हैं. 5 भाषाओं में रिलीज हो रही 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी या नहीं, ये तो इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. फिल्म अगले साल 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी 'राधे श्याम' ने फैंस के बीच जबरदस्त बज क्रिएट किया हुआ है. प्रभास की पिछली रिलीज साहो फ्लॉप रही थी. ऐसे में एक्टर के लिए इस फिल्म का अच्छा बिजनेस करना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Advertisement