scorecardresearch
 

प्रभास की 'Salaar' इस दिन होगी रिलीज, ऋतिक-दीपिका से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेंगे 'बाहुबली' स्टार

प्रभास की अगली फिल्म 'सलार' के मेकर्स ने बताया था कि आज वो एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं. जैसी कि फैन्स को उम्मीद थी, फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. मगर इसके साथ ही प्रभास का, ऋतिक रोशन- दीपिका पादुकोण की फिल्म से क्लैश तय हो गया है.

Advertisement
X
सालार वर्सेज फाइटर
सालार वर्सेज फाइटर

'बाहुबली' स्टार प्रभास (Prabhas) का के अगले प्रोजेक्ट 'सलार' (Salaar) को लेकर जनता में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. एक तो इसमें प्रभास जोरदार एक्शन रोल में दिखने वाले हैं. ऊपर से इस फिल्म को 'KGF' फ्रैंचाइजी वाले प्रशांत नील (Prashanth Neel) डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रशांत और प्रभास का कॉम्बिनेशन स्क्रीन पर क्या गदर मचाएगा ये सोचकर ही फैन्स के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. 

Advertisement

ऐसे में जब फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया कि 15 अगस्त, सोमवार को वो कुछ धमाकेदार अपडेट शेयर करने वाले हैं, तो एक्साइटेड जनता को सबसे पहले उम्मीद ये लगी कि शायद 'सलार' का टीजर आने वाला है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है. मगर जो अपडेट मेकर्स ने शेयर की है, वो भी जोरदार है. 

आ रहा है 'सलार'

'सलार' मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट (Salaar Release Date) अनाउंस कर दी है. डायरेक्टर प्रशांत नील की ये फिल्म 28 सितम्बर 2023 को रिलीज होगी. यानी इसे बड़ी स्क्रीन तक पहुंचने में अभी एक साल से ज्यादा का समय लगेगा. 

'फाइटर' के साथ क्लैश

प्रभास की 'सलार' जिस डेट पर रिलीज होने जा रही है, वो पहले एक और बड़ी फिल्म के लिए रिजर्व थी. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल-एक्शन फिल्म 'फाइटर' की रिलीज डेट भी 28 सितम्बर 2023 है. माना जा रहा है कि 'फाइटर' का कनेक्शन यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स से है, जिसमें सलमान खान टाइगर का किरदार निभाते हैं, और जल्द ही शाहरुख खान 'पठान' बनकर एंट्री लेने वाले हैं. 

Advertisement

अगर दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होता है, तो ये दिन बॉक्स ऑफिस के लिए दिवाली से कम नहीं होगा. एक तरफ ऋतिक-दीपिका होंगे तो दूसरी तरफ प्रभास. ऊपर से साउथ बनाम बॉलीवुड की जो बहस छिड़ी है उसमें भी ये क्लैश बहुत मायने रखेगा. वैसे, 'प्रोजेक्ट के' नाम की एक फिल्म में प्रभास और दीपिका भी साथ काम कर रहे हैं. 'फाइटर' की भी अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है और 'सलार' के लिए तो लोग टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं. 

ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों फिल्मों का क्लैश कितना भी जबरदस्त हो, असली मजा जनता को ही आने वाला है. क्योंकि थिएटर्स में बहुत बड़ी फिल्मों में से चुनने का ऑप्शन भी हर शुक्रवार नसीब नहीं होता. 

 

Advertisement
Advertisement