KGF की हिट फ्रेंचायजी के बाद डायरेक्टर नील प्रशांत सालार से दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाने के लिए तैयार है. सालार का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की कहानी क्या है, प्रभास का रोल क्या है, इस बात से अनजान दर्शक इसे केजीएफ से जोड़कर देख रहे थे. लेकिन डायरेक्टर ने खुद ही इन दोनों फिल्मों का कनेक्शन रिवील कर दिया है. वहीं साथ ही फिल्म की कहानी तक जाहिर कर दी है. इसने ऑडयन्स की उत्सुक्ता को और बढ़ा दिया है.
क्या है सालार की कहानी
डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 1 दिंसबर को रिलीज होने वाला है. ये बताते हुए प्रशांत ने सालार का प्लॉट भी रिवील कर दिया. प्रशांत ने कहा- ये दो दोस्तों की कहानी है. जो आगे जाकर दुश्मन बन जाते हैं. इसकी कहानी केजीएफ से बहुत अलग है. सालार का कोर इमोशन ही दोस्ती है. हम आधी स्टोरी सालार पार्ट वन सीजफायर में दिखाएंगे. बाकि का दूसरे पार्ट में. हम दो दोस्तों की इस जर्नी और दोस्ती को दो फिल्मों के जरिए दिखाएंगे. ऑडियन्स को इसकी झलक एक दिसंबर को देखने को मिलेगी.
इसी के साथ प्रशांत ने आगे बताया- आज तक जितनी भी फिल्में मैंने की है, हर किसी में फैंटेसी का टच है. जो लोगों को हमेशा छू जाती है वो इमोशन ही है, चाहे वो दोस्ती हो, मां हो या पिता. एक फिल्म बिना किसी इमोशन के बस शोरील की तरह होती है. यही सालार के साथ भी है. प्रभास उस इमोशन को इनोसेंसी के साथ दिखाने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही वो उसी वक्त अग्रेसिव भी हो जाते हैं. उनके इसी जौहर को देखते हुए मैंने उन्हें इस फिल्म में लिया. सालार के लिए वो बेहद सूटेबल हैं.
अलग हैं KGF और सालार
केजीएफ और सालार दोनों को ही प्रशांत ने डायरेक्ट किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिल्मों की कहानी में काफी समानता है. वहीं कई लोगों का मानना है कि दोनों फिल्मों में कनेक्शन दिखाया जा सकता है. इस अफवाह पर बात करते हुए प्रशांत ने बताया कि दोनों फिल्में बेहद अलग हैं. केजीएफ को मैंने दो पार्ट में नहीं बनाया था. उसे तीन फ्रेंचायजी में क्रिएट किया गया था. सालार की कहानी इतनी बड़ी है कि वो प्रॉपर 6 घंटे की फिल्म बनी है. इसलिए उसे पार्ट में डिवाइड किया गया है. ये पूरी तरह से अपनी कहानी पर ही फोकस करती है. मैंने सालार की कहानी केजीएफ से भी पहले लिखी थी. ये दोनों कहानी बेहद अलग हैं. अलग तरीका, स्टाइल, इमोशन. दोनों फिल्मों के कहानी कहने का तरीका भी बेहद अलग है. मेरी उम्मीद है कि सालार को दर्शक उसकी कहानी के लिए ज्यादा पसंद करेंगे.
साथ प्रशांत ने बताया कि सालार के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट अभी फिक्स नहीं हुई है. अभी उसकी शूटिंग होना बाकी है. पहला पार्ट की रिलीज डेट 22 दिसंबर की रखी गई है. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, और पृथ्वीराज भी होंगे.