scorecardresearch
 

प्रभास ने करीना कपूर के घर भेजी बिरयानी, बोलीं- 'बाहुबली का खाना जरूर बेस्ट होगा'

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खाने की फोटो शेयर कर लिखा- 'चलो खाते हैं...जब बाहुबली आपको बिरयानी भेजे तो यह जरूर बेस्ट होगा. थैंक्यू @actorprabhas...इस खाने के लिए'. उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म का नाम #Adipurush भी टैग किया हुआ है.

Advertisement
X
प्रभास-करीना कपूर
प्रभास-करीना कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभास ने करीना के लिए भेजी बिरयानी
  • करीना ने फोटो शेयर कर कहा थैंक्यू
  • आद‍िपुरुष में सैफ संग नजर आएंगे प्रभास

साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की फिल्म आद‍िपुरुष का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म पर काम शुरू होने से पहले लगता है प्रभास, सैफ की फैमिली के साथ अच्छी बॉन्ड‍िंग बनाने में लग गए हैं. दरअसल, प्रभास ने करीना कपूर के घर बिरयानी भ‍िजवाई है, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की है. 

Advertisement

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खाने की फोटो शेयर कर लिखा- 'चलो खाते हैं...जब बाहुबली आपको बिरयानी भेजे तो यह जरूर बेस्ट होगी. थैंक्यू @actorprabhas...इस खाने के लिए'. उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म का नाम #Adipurush भी टैग किया हुआ है. इस लजीज खाने को देख अंदाजा लगा सकते हैं करीना ने भी प्रभास के इस स्वीट जेस्चर को एंजॉय किया होगा. 

करीना कपूर इंस्टा स्टोरी

बहुत कम वीडियो का हिस्सा बनती हैं सनी देओल की मां, एक्टर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

इन बॉलीवुड सितारों संग प्रभास की फिल्में 

प्रभास का करीना के साथ ये पहला इंटरैक्शन है जो कि एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है. वैसे प्रभास इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारों संग काम कर रहे हैं. साहो में श्रद्धा कपूर और जैकलीन फर्नांड‍िस के साथ नजर आने के बाद अब वे कृति सेनन और दीप‍िका पादुकोण जैसी जानी-मानी बॉलीवुड हस्त‍ियों के साथ फिल्म बना रहे हैं. आद‍िपुरुष फिल्म में प्रभास, सैफ और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. 

Advertisement

व्हाइट कटआउट ड्रेस में छाईं Nora Fatehi, इंटरनेट पर वायरल हुआ सेंसेशनल लुक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

करीना की अपकमिंग फिल्म 

वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. इस फिल्म की बची हुई शूट‍िंग हाल ही में शुरू हुई जिसमें करीना ने वापसी की है. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं.    

 

Advertisement
Advertisement