प्रभास की 'आदिपुरुष' आज से थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. अनाउंसमेंट के समय से ही जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा रही ये फिल्म शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. डायरेक्टर ओम राउत के सिनेमेटिक विजन के साथ रामायण का ये मॉडर्न वर्जन, अपने विजुअल्स और स्केल के लिए जनता से तारीफ भी बटोरने लगा है. सुबह के शोज में फिल्म देखकर आए लोग सोशल मीडिया पर इसके कसीदे पढ़ रहे हैं.
'आदिपुरुष' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इसीलिए रिलीज के साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजर इसकी कमाई पर भी टिकी हुई है. बड़ा बजट, रामायण की कहानी और शानदार विजुअल्स के अलावा जिस एक फैक्टर से 'आदिपुरुष' को खूब माहौल मिल रहा है, वो है प्रभास का स्टारडम. 'बाहुबली 2' के बाद से ही प्रभास की फैन फॉलोइंग पूरे इंडिया में बहुत जोरदार हो गई है. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि 'आदिपुरुष' के साथ वो एक और बहुत बड़ी हिट डिलीवर करने वाले हैं. 'आदिपुरुष' की सॉलिड एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि इस फिल्म के साथ प्रभास का स्टारडम एक और शानदार रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
पहले दिन 100 करोड़ कमाने को तैयार 'आदिपुरुष'
प्रभास की फिल्म के लिए गुरुवार की रात तक 12 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही 'आदिपुरुष' को सभी वर्जन से, करीब 28 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन मिला है. सिर्फ हिंदी में ही फिल्म से 35 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग कलेक्शन करने की उम्मीद है.
तेलुगू इंडस्ट्री से शुरुआत करने वाले प्रभास की फिल्म से, तेलुगू में 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की उम्मीद है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि विदेशों में भी 'आदिपुरुष' को 3000 के करीब स्क्रीन्स मिली हैं. 'बाहुबली 2' के बाद से प्रभास का ओवरसीज स्टारडम भी चमका है. ऐसे में पहले दिन ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है.
तीसरी बार 100 करोड़ पार प्रभास की ओपनिंग
प्रभास की पैन इंडिया फॉलोइंग की गवाही देने वाला एक शानदार फैक्ट ये है कि अभी तक वो अकेले इंडियन स्टार हैं जिनकी दो फिल्में ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड ओपनिंग की है. उनकी फिल्म 'बाहुबली 2' (2017) को पहले ही दिन करीब 213 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन मिला था. जबकि 2019 में आई प्रभास की फिल्म 'साहो' को वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का ओपनिंग ग्रॉस मिला था.
'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड कह रहा है कि इसे भी पहले दिन, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन बहुत आराम से मिल सकता है. ऐसा होते ही प्रभास, अकेले इंडियन स्टार होंगे जिसकी तीन फिल्मों को वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिली है.
खान्स और रजनीकांत भी नहीं कर पाए ये कमाल
वर्ल्डवाइड सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्म एसएस राजामौली की RRR है. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्मों में बॉलीवुड के खान्स में से सिर्फ शाहरुख की ही एक फिल्म है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. लेकिन उन्हें वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग के लिए बहुत लम्बा इंतजार करना पड़ा. इसी साल 'पठान' से शाहरुख को 100 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म मिली. 'पठान' को वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन मिला.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ बहुत बड़ी फिल्में देने वाले मेगास्टार रजनीकांत के खाते में भी ये कारनामा करने वाली एक ही फिल्म है. उनकी फिल्म '2.0' (2018) को वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. प्रभास की फिल्मों के अलावा जिन इंडियन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग की, उनमें यश की धमाकेदार फिल्म KGF 2 भी शामिल है. इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया.
अबतक इंडिया की 6 फिल्मों को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली है. जिसमें से दो फिल्मों के लीडिंग हीरो प्रभास हैं. वो अकेले इंडियन स्टार हैं जिनकी दो फिल्में इस लिस्ट में हैं. 'बाहुबली' और 'साहो' के बाद अब प्रभास की 'आदिपुरुष' भी 100 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग के लिए तैयार है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'आदिपुरुष' पहले दिन 100 करोड़ से कितना ज्यादा कमा पाती है.