सुपरस्टार प्रभास और गॉर्जियस एक्ट्रेस कृति सेनन की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की गई है. महाशिवरात्रि के अहम दिन प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा, क्योंकि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष इस साल नहीं, बल्कि अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म आदिपुरुष
प्रभास स्टारर इस बड़े बजट की फिल्म को अब 12 जनवरी 2023 को पर्दे पर 3D में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी फैंस को दी है.
#Adipurush
— Om Raut (@omraut) March 1, 2022
Worldwide Theatrical Release in 3D on 12th Jan 2023.#Prabhas #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @RETROPHILES1 #ShivChanana #TSeries pic.twitter.com/ozGRZPRiQR
बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाड़ी को टक्कर दे रही है ये फिल्म? जानें
फिल्म आदिपुरुष पहले 11 अगस्त 2022 को रिलीज की जानी थी. लेकिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है. टी सीरीज, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफिल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 की रिलीज होने के लिए तैयार है.
बड़े बजट की फिल्म है आदिपुरुष
आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. फिल्म में प्रभास और कृति के अलावा, सैफ अली खान और देवदत्त नागे भी हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और ये मूवी वाल्मीकि की रामायण से एडॉप्ट की गई है.
फिल्म में प्रभास श्री राम का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभाएंगे और कृति सेनन जानकी के रोल में दिखेंगी.