scorecardresearch
 

जब डेट कर रहे शख्स को सरप्राइज देने विदेश गईं प्राची देसाई, हुआ कुछ ऐसा की अकेले किया हॉलीडे

दरअसल, प्राची जिसे डेट कर रही थीं उस शख्स को सरप्राइज देने वे दूसरे देश गई थीं, लेक‍िन जब उन्हें पता चला कि वह झूठ है तो उन्हें अकेले ही हॉलीडे मनाना पड़ा था. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में प्राची ने बताया था- 'मैं किसी के लिए सात समंदर पार दूसरे देश गई थी.

Advertisement
X
प्राची देसाई
प्राची देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 सितंबर को प्राची देसाई का बर्थडे
  • प्राची की पर्सनल लाइफ का मजेदार वाकया
  • अकेले मनानी पड़ी थी छुट्ट‍ियां

एक्ट्रेस प्राची देसाई फिल्मों में काफी समय से ज्यादा सक्र‍िय नहीं हैं. लेक‍िन आए दिन वे किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. 12 सितंबर को एक्ट्रेस अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए प्राची के उस पल को याद करें जो आपको कंगना रनौत की फिल्म क्वीन की याद दिला देगा. 

Advertisement

दरअसल, प्राची जिसे डेट कर रही थीं उस शख्स को सरप्राइज देने वे दूसरे देश गई थीं, लेक‍िन जब उन्हें पता चला कि वह झूठा है तो उन्हें अकेले ही हॉलीडे मनाना पड़ा था. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में प्राची ने बताया था- 'मैं किसी के लिए सात समंदर पार दूसरे देश गई थी. जब मैंने फोन पर उससे बात की तो उसने मुझे बताया कि वह फलाना देश में है. मैंने उसकी बातों पर यकीन कर लिया और उसे सरप्राइज देने वहां पहुंच गई. जब मैं वहां पहुंची तब मुझे पता चला कि उसने मुझसे झूठ बोला था. वो वहां नहीं था. फिर क्या मुझे अकेले ही हॉलीडे करना पड़ा. इस तरह मैंने अपने लिए अच्छा समय निकाल लिया.' 

ऋतिक रोशन की लेटेस्ट फोटो हो रही वायरल, फैन्स बोले- नया कैप्टन अमेरिका 

Advertisement

प्राची ने शख्स के साथ ऐसे किया डील 

आगे प्राची से पूछा गया कि क्या उन्होंने उस शख्स को इस बारे में कोई सवाल किया. इसपर प्राची ने कहा- 'मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं कि किसी के पीछे पड़ी रहूं. में उसे इग्नोर कर के उसे ही पागल बनाती हूं. उसे कोई आइड‍िया नहीं था कि मैं क्यों उसकी किसी भी बात का जवाब नहीं दे रही थी. इस साइलेंट ट्रीटमेंट ने बहुत अच्छा काम किया. मैं संवेदनशील जरूर हूं पर मैं पर‍िस्थ‍ितियों से समझौता नहीं कर सकती और उसे मुझे प्रभाव‍ित करने नहीं दे सकती. मैं इंटरनली इन सब चीजों से डील करती हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prachi Desai (@prachidesai)

जस्सी गिल ही नहीं, पॉपुलैरिटी से पहले इन सेलेब्स ने किया स्ट्रगल, कोई था सेल्समैन तो कोई वेटर!

प्राची देसाई का पिछला प्रोजेक्ट 

प्राची देसाई अब बड़े पर्दे से दूर हैं पर डिजिटल प्लेटाफॅार्म पर उन्होंने अपनी मौजूदगी बरकरार रखी है. प्राची को पिछली बार जी5 पर रिलीज साइलेंस...कैन यू हियर इट में देखा गया था. एक्ट्रेस ने रॉक ऑन, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, एक विलेन, अजहर, रॉक ऑन 2 में शानदार काम किया है.

 
 

Advertisement
Advertisement