scorecardresearch
 

गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी वेब सीरीज 'प्रकाश दुबे कानपुर वाला' का ट्रेलर जारी

इस वेब सीरीज में विकास दुबे की भूमिका अभिनेता प्रमोद विक्रम सिंह निभा रहे हैं. एक और गैंगस्टर अमर दुबे, जिसे फिल्म में समर के नाम से दिखाया जाएगा, उसकी भी ट्रेलर में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति नजर आई है.

Advertisement
X
जुलाई 2020 में हुआ था विकास दुबे का एनकाउंटर
जुलाई 2020 में हुआ था विकास दुबे का एनकाउंटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विकास दुबे की भूमिका अभिनेता प्रमोद विक्रम सिंह निभा रहे हैं
  • गैंगस्टर अमर दुबे को सीरीज में समर के नाम से दिखाया जाएगा

गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है. वेब सीरीज का शीर्षक 'प्रकाश दुबे कानपुर वाला' है, जिसे गोल्डन बर्ड पिक्चर्स लेकर आ रहा है. इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है.

Advertisement

इस वेब सीरीज में विकास दुबे की भूमिका अभिनेता प्रमोद विक्रम सिंह निभा रहे हैं. एक और गैंगस्टर अमर दुबे, जिसे फिल्म में समर के नाम से दिखाया जाएगा, उसकी भी ट्रेलर में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति नजर आई है.

ट्रेलर में दिलचस्प बात ये है कि विकास दुबे और अमर दुबे की हत्या होती है न कि वे कथित मुठभेड़ में मरते हैं. इसे आकाश सिंह गहरवार ने निर्देशित किया है. इससे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा था कि वह गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर एक वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे.

विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी के भाइयों पर 25-25 हजार का इनाम

बता दें कि हंसल मेहता इससे पहले अलीगढ़, ओमेर्टा और शाहिद जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इन फिल्मों की क्रिटिक्स काफी तारीफ कर चुके हैं. इसके अलावा वे फिल्म शाहिद के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement