52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच गोवा में होगा. इससे पहले गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को सम्मान
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने दशकों से हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. उनके काम ने कई जेनरेशन को एंटरटेन किया है. हेमा मालिनी बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं. जो कि अब राजनेता भी हैं. वहीं प्रसून जोशी गीतकार, कवि, स्क्रीन राइटर, राइटर होने के अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरमैन भी हैं.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के नए घर में ऋषि कपूर को डेडिकेट होगा स्पेशल रूम, क्या होगा खास?
Hema Malini and Prasoon Joshi will be honoured with the 'Indian Film Personality of the Year' award at the International Film Festival of India (IFFI) to be organised between Nov 20 & Nov 28 in Goa: I&B Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/cq34DskVet
— ANI (@ANI) November 18, 2021
खबरें हैं कि साउथ स्टार समांथा प्रभु इस इवेंट की स्पीकर होंगी. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा को IFFI में बोलने के लिए इंवाइट किया गया है. समांथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पहली एक्ट्रेस कहलाएंगी जिन्हें IFFI में बतौर स्पीकर इंवाइट किया गया है.
Urfi Javed का बेली डांस, किलर एक्सप्रेशंस के साथ दिखाए मूव्स, Video
ये पहली बार होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी IFFI में पार्टिसिपेट करेंगे. सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अमेरिकन फिल्ममेकर मार्टिन Scorsese और Hungarian फिल्ममेकर Istvan Szabo को दिया जाएगा. इवेंट में कई सारी मूवीज की स्क्रीनिंग होगी. इनमें अ संडे इन द कंट्री, ऑल द मनी इन द वर्ल्ड, At Eternity's Gate, 'Breathless शामिल हैं.