scorecardresearch
 

ड्रग्स मामले में कंगना के समर्थन में प्रसून जोशी, 'उनके सत्य को महत्वहीन ना करें'

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू प्रसून ने कंगना का बचाव करते हुए कहा है कि उनके सत्य को महत्वहीन नहीं करना चाहिए. वे कहते हैं- जिस अंदाज में कई बाते कही जा रही हैं, उसकी वजह से उसका असल मतलब कही खो गया है.

Advertisement
X
प्रसून जोशी और कंगना रनौत
प्रसून जोशी और कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर खुलकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने तो कई इंटरव्यू में यहां तक दावा कर रखा है कि पूरी इंडस्ट्री ही ड्रग एडिक्ट है. एक्ट्रेस को अपने बयानों की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सदन में जया बच्चन ने भी कंगना के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. लेकिन अब एक्ट्रेस के समर्थन में उतर आए हैं CBFC चीफ प्रसून जोशी.

Advertisement

प्रसून जोशी ने कंगना का किया सपोर्ट

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू प्रसून ने कंगना का बचाव करते हुए कहा है कि उनके सत्य को महत्वहीन नहीं करना चाहिए. वे कहते हैं- जिस अंदाज में कई बाते कही जा रही हैं, उसकी वजह से उसका असल मतलब कही खो गया है. जिस इंडस्ट्री ने इतना बेहतरीन काम किया हो, उसके बारे में गलत बोलना सही नहीं है. लेकिन जहां से कंगना आ रही हैं, वे अपने सच के बारे में बता रही हैं. उनके सच को महत्वहीन करने की कोई जरूरत नहीं है.

ड्रग्स विवाद पर प्रसून

अब प्रसून जोशी का ये कहना दिखाता है कि वे भी इस बात से इनकार नहीं करते हैं कि इस इंडस्ट्री में ड्रग्स एक बड़ी समस्या है. उन्होंने अपने एक बयान के जरिए ये बता दिया है कि वे भी कुछ हद तक कंगना रनौत के साथ खड़े हैं. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर भी प्रसून ने रिएक्ट किया है. वे मानते हैं कि जब सेलेब्स को एयरपोर्ट पर अपने लुक्स फ्लॉन्ट करने से कोई दिक्कत नहीं है, तो अभी भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. वे कहते हैं- सभी की इस समाज के प्रति जिम्मेदारी है. आप ऐसे भाग नहीं सकते हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि बातों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. लेकिन उस समय तो कोई शिकायत नहीं करता है जब सिर्फ पॉजिटिव दिखाया जाता है. जब लोग आपके एयरपोर्ट लुक की तारीफ करते हैं, आप खुश होते हैं. तब भी आपको कहना चाहिए था- ये मेरी प्राइवेट लाइफ है.

Advertisement

प्रसून जोशी के ये बयान इस समय वायरल हो चुके हैं. उन्होंने जिस अंदाज में बॉलीवुड सेलेब्स को आईना दिखाया है और कंगना का सपोर्ट किया है, ये देख कई लोग उनके विचारों से सहमत नजर आ रहे हैं. वैसे इससे पहले जावेद अख्तर ने भी कहा था कि वे बॉलीवुड में ड्रग्स को बढ़ावा नहीं देते हैं और इसे गलत मानते हैं. लेकिन उस समय उन्होंने गांजा को ड्रग्स मानने से इनकार कर दिया था. उनके उस बयान पर काफी रिएक्शन देखने को मिले थे.
 

Advertisement
Advertisement