scorecardresearch
 

प्रतीक बब्बर ने बनवाया मां 'स्मिता' का टैटू, कहा- अब वे हमेशा मेरे दिल में रहेंगी

उन्होंने बताया- 'मैं हमेशा से अपनी मां का नाम टैटू करवाना चाहता था. मैं सालों से इसपर सोच रहा था. अब यह वक्त मुझे सही लगा. वे वहीं पर छपी हैं जहां उन्हें होना चाह‍िए, मेरे दिल में. 1955 उनके जन्म का साल है और अब वे समय के अंत तक मेरे साथ रहेंगी'.

Advertisement
X
प्रतीक बब्बर-स्म‍िता पाट‍िल
प्रतीक बब्बर-स्म‍िता पाट‍िल

एक्टर प्रतीक बब्बर ने कई बार अपनी पोस्ट में मां स्म‍िता पाट‍िल के लिए अपने प्यार को जताया है. जन्म के बाद ही मां से अलग होने का दर्द प्रतीक के पोस्ट में झलकता है, लेक‍िन एक्टर मां की पुरानी तस्वीरों के सहारे उन्हें हर पल याद करते हैं. उनके सोशल मीड‍िया पोस्ट में स्म‍िता के लिए एक बेटे का प्यार कई बार फैंस को इमोशनल भी कर देता है. अब प्रतीक ने मां स्म‍िता के लिए एक ऐसा काम किया है जिससे वे हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी. 

Advertisement

प्रतीक बब्बर ने अपनी चेस्ट पर मां 'स्म‍िता' के नाम का टैटू बनवाया है. इस टैटू को दिखाते हुए प्रतीक ने अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरी मां का नाम मेरे दिल पर गुदवाया...स्मिता 4ever 1955-♾'. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने इसपर बात भी की है. उन्होंने बताया- 'मैं हमेशा से अपनी मां का नाम टैटू करवाना चाहता था. मैं सालों से इसपर सोच रहा था. अब यह वक्त मुझे सही लगा. वे वहीं पर छपी हैं जहां उन्हें होना चाह‍िए, मेरे दिल में. 1955 उनके जन्म का साल है और अब वे समय के अंत तक मेरे साथ रहेंगी'. 

जब प्रतीक ने मां को बताया था हर बेटे का रोल मॉडल 

पिछले साल स्म‍िता पाट‍िल के 34वीं पुण्यतिथ‍ि पर प्रतीक ने एक इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने अपनी मां को परफेक्ट रोल मॉडल बताया था. स्मिता की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- '34 साल पहले मेरी मां हमें छोड़कर चली गईं...इन सालों में मैंने उनकी परफेक्ट इमेज बनाने की कोश‍िश की...मेरे दिमाग में और दिल में...हम एक बहुत खास पड़ाव में पहुंच गए हैं.'

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: एक्ट्रेस जरीन खान का डिजिटल डेब्यू, बताई प्रोजेक्ट डिटेल्स और रमजान का रुटीन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

'द परफेक्ट वुमन....परफेक्ट रोल मॉडल...हर लड़के की आंखों का तारा...एक परफेक्ट मां जिसे हर बेटा अपनी रोल मॉडल समझता है...और उनकी तरह बनना चाहता है...वो जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगी...समय के अंत तक...हर साल वे और यंग होती जा रही हैं... मेरे साथ...वे अब 65 साल छोटी हो गई हैं....वे हमेशा मेरे साथ जिंदगी जीएंगी...मेरे अंदर...हमेशा के लिए'. 

संबंध‍ित खबरें: एयरपोर्ट पर एक शख्स ने मांगी मदद, चलते-चलते सोनू बोले- नंबर दो, दवा भेजता हूं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

31 साल की उम्र में हो गया था स्म‍िता पाट‍िल का देहांत 

मालूम हो कि एक्ट्रेस स्मिता पाट‍िल बेटे प्रतीक के जन्म के कुछ ही समय बाद 31 साल की उम्र में चल बसी थीं. उनकी मौत का कारण चाइल्डबर्थ कॉम्प्लीकेशंस बताए गए थे. तब से लेकर अब तक प्रतीक उन्हें हर पल उनकी तस्वीरों को साझा कर याद करते हैं. स्मिता, अपने दर्शकों के दिलों में भी बेहद खास जगह रखती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement