scorecardresearch
 

Modern Love के हिंदी वर्जन के लिए हो जाइए तैयार, प्रतीक गांधी-फातिमा-वामीका आएंगे नजर!

ये सीरीज प्यार के खूबसूरत और जटिल पहलुओं को दिखाती है. हर एपिसोड एक अलग कहानी को जीवंत करता है जो एक अखबार के कॉलम से प्रेरित है. सीरीज के भारतीय वर्जन में भी उसी तरीके से रिलेशनशिप्स को दिखाया जाएगा. इस कहानी को 6 डायरेक्टर्स ने अपनी अलग अलग टीम के साथ मिलकर बनाया है.

Advertisement
X
फातिमा सना शेख-प्रतीक गांधी-वामिका
फातिमा सना शेख-प्रतीक गांधी-वामिका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉर्डन लव के हिंदी वर्जन के लिए एक्साइटेड फैंस
  • लीड रोल में फातिमा सना शेख-प्रतीक गांधी

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मॉर्डन लव' की सफलता को देखते हुए इसके इंडियन वर्जन को लेकर प्लानिंग तेज है. 
 हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, अंजलि मेनन, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस सहित कई उल्लेखनीय निर्देशक इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आएंगे. स्टारकास्ट के लिए वामीका गब्बी, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख को फाइनल कर लिया गया है.

Advertisement

मॉर्डन लव के हिंदी वर्जन के लिए साथ आए कई डायरेक्टर्स

एंथोलॉजी सीरीज प्यार के खूबसूरत और जटिल पहलुओं को दिखाती है. साथ ही साथ मानव संबंध पर इसके प्रभाव को भी. हर एपिसोड एक अलग कहानी को जीवंत करता है जो एक अखबार के कॉलम से प्रेरित है. सीरीज के भारतीय वर्जन में भी उसी तरीके से रिलेशनशिप्स को दिखाया जाएगा. इस कहानी को 6 डायरेक्टर्स ने अपनी अलग अलग टीम के साथ मिलकर बनाया है.

Rubina Dilaik का पत्ता साफ, एकता कपूर की नई Naagin होंगी बिग बॉस फेम Mahira Sharma?

माना जाता है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले सभी कलाकार वामीका, फातिमा और प्रतीक अपने सेगमेंट की शूटिंग कर चुके हैं. इन एक्टर्स ने 2020 और 2021 में अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है.

ससुर के साथ कैसा है भारती सिंह का तालमेल? बोलीं- साथ मिलकर करते हैं चीयर्स
 

Advertisement

सूत्रों का कहना है, एंथोलॉजी में हर एक्टर अलग-अलग निर्देशकों की कहानियों का हिस्सा है. यह निर्देशक और अभिनेताओं का एक रोमांचक गठजोड़ है जो एक साथ आए हैं. सीरीज को 2021 के आखिर में शूट किया गया था और माना जाता है कि यह जल्द ही एक बड़े OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.


 

Advertisement
Advertisement