बॉलीवुड फैन्स आज पूरी मुस्तैदी से सोशल मीडिया पर डटे हुए हैं और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. आलिया (Alia Bhatt) ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया कि वो प्रेग्नेंट हैं. आलिया ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो सोनोग्राफी करवाती हुई लग रही हैं. लोग फोटो में आलिया के बगल में कैप पहने बैठे व्यक्ति को रणबीर कपूर मान चुके हैं.
आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी आलिया की पोस्ट पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. आलिया इस समय यूके में हैं, जहां वो अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का शूट कर रही हैं. फैन्स के पास अब अगला सवाल ये है कि गुड न्यूज़ दे चुकीं आलिया खुद कब भारत वापस लौटेंगी? अगर आप भी आलिया फैन हैं, तो इस सावाल का जवाब आपको हम दे देते हैं...
आलिया-रणबीर बनने वाले हैं पैरेंट्स, क्या कुबूल हुई संजय दत्त की दुआ?
रणबीर जाएंगे आलिया को लेने
आलिया से जुड़े एक सूत्र ने आजतक को उनकी वापसी के बारे में जानकारी दी है. आलिया जुलाई के बीच में यूके से वापिस लौट सकती हैं और उन्हें लेने खुद उनके पति रणबीर कपूर लंदन जा सकते हैं. सूत्र ने कहा, "आलिया यूके में अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) का शूट करने में व्यस्त हैं. रणबीर (Ranbir Kapoor), आलिया को लेने खुद यूके जा सकते हैं. मिड-जुलाई के बाद, आलिया रेस्ट लेने वाली हैं और खुद पर ज्यादा जोर नहीं डालेंगी."
आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स का हाल
सूत्र ने यह भी कहा कि आलिया की ये पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह उनके प्रोजेक्ट्स पर असर न पड़े. "आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी इस तरह प्लान की है कि इससे उनका कोई प्रोजेक्ट इधर-उधर न हो. ये ध्यान में रखते हुए कि दोनों ही फिल्मों- 'हार्ट ऑफ स्टोन' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उन्हें एक ख़ास तरह से दिखना है, आलिया जुलाई खत्म होने से पहले फ़िल्में निपटा लेने के लिए पूरी तरह डटी हुई हैं".
कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट
आलिया की आने वाली फिल्में
इस साल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) जैसी बेहतरीन हिट देने के बाद, आलिया अब सितम्बर में पहली बार रणबीर के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रियल लाइफ का ये कपल पहली बार पर्दे पर भी एक साथ नजर आएगा. इसके बाद आलिया अपने पहले डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी.
इसके अलावा आलिया अब प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं और उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म 'डार्लिंग्स' भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है. इस फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा हैं.