
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. उनके पति गौतम किचलू ने नए साल के मौके पर अपनी जिंदगी में आने वाली इस बड़ी खुशखबरी को शेयर कर फैंस का दिन बना दिया था. दोनों पति पत्नी गोवा में अपने न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर रहे हैं. काजल भी गोवा में अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती चरण को एंजॉय कर रही हैं. इस बीच काजल की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
फोटो में काजल हाई स्लिट बॉडी हगिंग ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने गौतम की कमर में हाथ डाले पोज दिया है. इस तस्वीर में काजल का बेबी बंप साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एक्ट्रेस के चेहरे की चमक भी अलग ही लग रही है. काजल इस ब्लैक ड्रेस, खुले बाल और बड़े हूप्स में खूबसूरत लग रही हैं.
गौतम किचलू ने दो दिन पहले नए साल पर इस गुडन्यूज को साझा किया था. उन्होंने येलो ड्रेस में काजल की फोटो शेयर कर लिखा था- '2022 का इंतजार कर रहे हैं...' फोटो के साथ उन्होंने प्रेग्नेंट लेडी की इमोजी बनाई थी. उनकी इस तस्वीर के आते ही बधाईयों का तांता लग गया था. फैंस ने कपल को नए साल पर इस शानदार खबर के लिए मुबारकबाद दी.
30 अक्टूबर 2020 को हुई थीं शादी
काजल ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी की कोई पोस्ट नहीं डाली है, पर उन्होंने गौतम के साथ अपने नए साल की तस्वीरें जरूर पोस्ट की हैं. काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर 2020 में शादी की थी. पैनडेमिक के बीच उनकी ग्रैंड वेडिंग में केवल करीबी और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. अब शादी के एक साल बाद कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं. काजल और गौतम दोनों ही अपने पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं.