scorecardresearch
 

Sonam Kapoor ने ब्लैक शीयर कफ्तान में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सेलेब्स ने की तारीफ

सोनम कपूर ने नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में सोनम ब्लैक कलर के शीयर कफ्तान पहना है. इसमें ब्लैक लेस भी लगी हुई है. कफ्तान पर बेहद खूबसूरत डिजाइन बना है. इस आउटफिट में उनका बेबी बंप भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम का स्टाइलिश अंदाज
  • ब्लैक शीयर कफ्तान में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. सोनम को उनके फोटोशूट्स के लिए जाना जाता है और अब प्रेग्नेंसी के बाद वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब सोनम ने बेहद स्टाइलिश फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में सोनम कपूर शीयर आउटफिट में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

सोनम ने करवाया फोटोशूट 

सोनम कपूर ने नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में सोनम ब्लैक कलर के शीयर कफ्तान पहना है. इसमें ब्लैक लेस भी लगी हुई है. कफ्तान पर बेहद खूबसूरत डिजाइन बना है, जो देखने लायक है. सोनम कपूर का बेबी बंप इस आउटफिट में साफ नजर आ रहा है. इस कफ्तान के साथ सोनम ने ब्लैक सलवार और ब्लैक ब्रा पहनी हुई है. अपनी फोटोज को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'कफ्तान लाइफ मेरे एंजेल के साथ.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

'तुम्हारे साथ कहीं भी...' KL Rahul के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड Athiya Shetty ने शेयर की अनसीन फोटोज

सोनम की ये खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही हैं. साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने कमेंट किया, 'Sigh.' वहीं भूमि पेडनेकर ने ढेरों फायर इमोजी पोस्ट कीं. एक फैंस ने लिखा, 'हर शॉट में स्टनिंग लग रही हो.' सोनम की मां सुनीता कपूर ने ढेरों हार्ट इमोजी कमेंट की हैं. कई और सेलेब्स सोनम को कमेंट के जरिए प्यार भेज रहे हैं. 

Advertisement

साड़ी-हाई हील्स पहनकर उर्फी ने की शुरू किया रस्सी कूदना, बोलीं- आप ऐसा कर पाएंगे?

अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान सोनम कपूर और उनके आनंद आहूजा ने स्टाइल में किया था. दोनों ने फोटोज शेयर की थीं, जिनमें सोनम को अपने छोटे बेबी बंप के साथ पोज करते देखा गया था. इस पोस्ट में सोनम कपूर ने लिखा था, 'चार हाथ. तुम्हें सबसे अच्छी तरह पालने के लिए. दो दिल. जो तुम्हारे साथ धड़केंगे और हर कदम साथ चलेंगे. एक परिवार. जो तुमपर प्यार और सपोर्ट बरसाएंगे. हम तुम्हारा स्वागत करने का हम इंतजार नहीं कर सकते.'

 

Advertisement
Advertisement