scorecardresearch
 

Sonam Kapoor की BFF ने भेजा मैटरनिटी आउटफिट, पहनकर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

वीड‍ियो में सोनम ऑरेन्ज कलर के आउटफ‍िट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. वे आईने के सामने खुद को निहारती दिखीं. सोनम ने वीड‍ियो के साथ मसाबा को इस मैटरन‍िटी आउटफिट के लिए प्यार भेजा.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रहीं सोनम कपूर
  • BFF मसाबा ने सोनम को भेजा मैटरन‍िटी आउटफ‍िट
  • बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं सोनम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी फेज में सोनम ने अब तक कई मैटरन‍िटी फोटोशूट्स के फोटोज शेयर क‍िए हैं. अब एक इंस्टाग्राम स्टोरी वीड‍ियो में सोनम अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस वीड‍ियो में सोनम ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता का मैटरन‍िटी आउटफ‍िट पहना है. एक्ट्रेस ने मसाबा को इस आउटफ‍िट के लिए शुक्रिया कहते हुए अपना वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

वीड‍ियो में सोनम ऑरेन्ज कलर के आउटफ‍िट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. वे आईने के सामने खुद को निहारती दिखीं. सोनम ने वीड‍ियो के साथ मसाबा को इस मैटरन‍िटी आउटफिट के लिए प्यार भेजा.

बढ़े वजन पर ट्रोल हुईं Harnaaz Sandhu का फिर बदला लुक, थाई हाई स्लिट ड्रेस में लग रहीं ग्लैमरस डॉल

सोनम कपूर इंस्टा स्टोरी

मैटरन‍िटी आउटफ‍िट नहीं बनाने पर मसाबा से नाराज थीं सोनम 

इससे पहले सोनम ने मैटरन‍िटी कपड़े नहीं बनाने की श‍िकायत करते हुए मसाबा से नाराजगी जाह‍िर की थी. उन्होंने मसाबा की फोटो शेयर कर लिखा था- 'इसने अभी तक मेरे बेबी बंप क्लोद्स नहीं बनाए हैं. मैं उनका और इंतजार नहीं कर सकती. इसल‍िए पब्ल‍िकली बोल रही हूं. मसाबा गुप्ता मेरे कपड़े कहां हैं?' अब मसाबा ने अपनी BFF सोनम के लिए खास मैटरन‍िटी आउटफ‍िट तैयार किया है, जिसके कलेक्शन को वे जल्द ही लॉन्च करने वाली हैं. 

Advertisement

Ajay Devgn हिंदी में ट्वीट कर भड़के तो साउथ एक्टर Kiccha ने पूछा- मैंने कन्नड़ में किया होता तो?

चार महीने की प्रेग्नेंट हैं सोनम? 

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक सोनम इस वक्त चार महीने की प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने मार्च में पत‍ि आनंद आहूजा के साथ फोटोज शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. बीते दिनों सोनम के मैटरन‍िटी फोटोशूट्स ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. उन्होंने व्हाइट इंडो-वेस्टर्न आउटफ‍िट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. वे मशहूर फैशन डिजाइनर्स अबू जानी-संदीप खोसला की व्हाइट ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.


 

Advertisement
Advertisement