scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट Sonam Kapoor ने एन्जॉय किया पूल डे, शेयर की नो-मेकअप सेल्फी, पति आनंद संग मना रही बेबीमून

आनंद आहूजा और सोनम कपूर इन दिनों इटली में बेबीमून मना रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी इस बेहद रोमांटिक ट्रिप की फोटोज को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. पूल डे से पहले सोनम और आनंद इटैलियन रेस्टोरेंट में अलग-अलग डिशेज का मजा लेते दिखे थे.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम मना रहीं बेबीमून
  • इटली में कर रहीं एन्जॉय
  • शेयर की फोटो-वीडियो

सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर कर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हैं. ऐसे में अब सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने पूल डे एन्जॉय किया. इस दौरान प्रेग्नेंट सोनम मस्ती करती नजर आईं. साथ ही उन्होंने अपनी एक खूबसूरती सेल्फी भी शेयर की.

Advertisement

सोनम ने शेयर की फोटो

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इसके बाद से ही फैंस दोनों की इस नई खुशी को लेकर खुश हैं. सोनम कपूर अपने प्रेग्नेंसी फेज में अपना ध्यान खूब रख रही हैं. साथ ही वह पति आनंद आहूजा के साथ ढेर सारा समय भी बिता रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने अपनी खूबसूरत नो-मेकअप सेल्फी शेयर की है. ब्लैक आउटफिट में सोनम पूल के पास लेटी हुई हैं. उन्होंने गले में गोल्ड की चेन पहनी है. इस फोटो में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम ब्लैक कलर के मैटरनिटी आउटफिट को पहने हुए हैं. अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए सोनम ने बताया कि वह पूल में समय बिताने जा रही हैं. साथ ही शीशे के पीछे छुपते पति आनंद की भी झलक दी.

Advertisement
सोनम कपूर

KRK ने खाली थियेटर में अकेले बैठकर देखी Samrat Prithviraj, बोले- अक्षय को शर्म आनी चाहिए

आनंद आहूजा और सोनम कपूर इन दिनों इटली में बेबीमून मना रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी इस बेहद रोमांटिक ट्रिप की फोटोज को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. पूल डे से पहले सोनम और आनंद इटैलियन रेस्टोरेंट में अलग-अलग डिशेज का मजा लेते दिखे थे. यहां कपल ने आइस क्रीम से लेकर पास्ता तक एन्जॉय किया था. अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स को पूरा करने के लिए सोनम ने कई डिश खाई थीं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट-पाखी को साथ देख कर भड़के फैंस, ट्रेंड हुआ #ShameOnStarPlus

सोनम कपूर और आहूजा ने 8 मई 2018 को शादी की थी. शादी के बाद सोनम, पति आनंद के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं. वह अक्सर मुंबई अपने परिवार से मिलने और काम के सिलसिले में आती रहती हैं. अपने बच्चे का स्वागत करने से पहले सोनम और आनंद इटली ने समय बिता रहे हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनम की अगली फिल्म का नाम ब्लाइंड है. इसकी रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement