scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट Sonam Kapoor घर पर कर रहीं एक्सरसाइज, ऐसे रख रहीं खुद को फिट

सोनम कपूर की ट्रेनर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें सोनम को जमीन पर बैठकर स्ट्रेचिंग करते देखा जा सकता है. सोनम एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्दी खाना भी खा रही हैं. उन्होंने अपने लंच की झलक भी दी है.

Advertisement
X
सोनम कपूर 
सोनम कपूर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. सोनम और उनके पति आनंद आहूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. प्रेग्नेंसी में सोनम अपना खूब ख्याल तो रख ही रही हैं, साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं. सोनम ने घर पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

सोनम ने किया वर्कआउट

सोनम कपूर की ट्रेनर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें सोनम को जमीन पर बैठकर स्ट्रेचिंग करते देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सबसे खूबसूरत होने वाली सोनम कपूर. होम स्ट्रेच SK... हम यह कर लेंगे.' सोनम ने वीडियो को रीपोस्ट किया और लिखा- #pregnancyworkouts.

सोनम कपूर 

वर्कआउट के लिए उन्होंने आल ब्लैक आउटफिट पहना है. इसके साथ-साथ सोनम ने घर का खाना भी एन्जॉय किया. उन्होंने अपने स्वादिष्ट खाने की एक झलक भी दी. सोनम ने भिंडी की सब्जी का फोटो शेयर कर लिखा, 'घर का खाना.'

सोनम कपूर की इंस्टा स्टोरी

कॉन्सर्ट में पति संग पहुंचीं

हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा, हॉलीवुड सिंगर Adele के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. लंदन में हुए इस कॉन्सर्ट में दोनों काफी मस्ती करते दिखे थे. इससे पहले सोनम को अपनी बहन रिया कपूर के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए भी देखा गया था. सोनम ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था.

Advertisement

सोनम कपूर अभी अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं. अपना बेबीमून मनाने के लिए वह पति आनंद आहूजा के साथ इटली गई थीं. यहां दोनों ने खूब रोमांटिक समय बिताया और बढ़िया डिशेज का मजा भी लिया. सोनम ने अपने इस खूबसूरत वेकेशन से कई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सोनम लगातार इंस्टाग्राम पर अपने रूटीन और प्रेग्नेंसी शूट की झलकियां शेयर कर रही हैं.

सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने इस साल मार्च में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने मैटरनिटी फोटोशूट से खूबसूरत फोटोज शेयर कर लिखा था, ‘चार हाथ. तुम्हें उठाने के लिए. दो दिल जो तुम्हारे साथ धड़केंगे. एक परिवार, जो तुम्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट देगा. हम तुम्हारा स्वागत करने का इंतजार नहीं कर सकते.'

इस फिल्म में आएंगी नजर

प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो सोनम कपूर 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी. डायरेक्टर शोमे मखीजा की इस फिल्म में उनके साथ विजय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे होंगे. इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में कोरोना महामारी की गई थी. बताया जा रहा है कि ये 2011 में आई कोरियन फिल्म ब्लाइंड का रीमेक है.

 

Advertisement
Advertisement