scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा IPL के ऑक्शन में मौजूद नहीं, फोटो शेयर कर किया टीम का सपोर्ट

प्रीति जिंटा हमेशा IPL में मैदान पर भी अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं. मगर इतने सारे IPL के सीजन्स में कभी भी पंजाब की टीम फाइनल नहीं जीत सकी. कई सारे IPL में तो प्लेऑफ में भी जगह बनाना पंजाब के लिए मुश्किल साबित हुआ.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीति जिंटा IPL ऑक्शन से नदारद
  • बच्चों की देखभाल के चलते नहीं पहुंच सकीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अब फिल्मों में पहले से कम नजर आती हैं. मगर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हमेशा एक्टिव रहती हैं. प्रीति को क्रिकेट से प्यार है और वे पंजाब किंग्स की ओनर हैं. हर बार IPL ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा इवेंट का हिस्सा रहती हैं. मगर इस बार पारिवारिक कारणों से वे शिरकत नहीं कर पाईं. वे कुछ समय पहले ही जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं और इसलिए वे ऑक्शन में पार्टिसिपेट नहीं कर पाईं. मगर प्रीति पूरी तरह से ऑक्शन पर नजर बनाए हुए हैं और इस वजह से वे बीती रात ठीक तरह से सो भी नहीं पाईं.

Advertisement

बच्चों के चलते नहीं हुईं शामिल

हालिया पोस्ट में प्रीति जिंटा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ये मौका उनकी टीम के लिए कितना खास है और इसकी प्लानिंग की वजह से घर में रहते हुए भी उनका शेड्यूल काफी हैक्टिक हो गया है. प्रीति शेयर की गई फोटो में कैजुअल ब्लैक आउटफिट में हैं और स्माइल करती नजर आ रही हैं. खुले बालों में वे बहुत प्यारी लग रही हैं. फैंस भी प्रीति को कॉन्ग्रेचुलेट कर रहे हैं और साथ ही उन्हें बेस्ट विशेज दे रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

फोटो के साथ प्रीति ने कैप्शन में लिखा- IPL ऑक्शन में वापसी. एक और थकाऊ रात है मगर एक्साइटमेंट से भरी है, मैं उम्मीद करती हूं कि @punjabkingsipl अपना फोकस बनाए रहें, बैलेंस्ड रहें और सॉलिड रहें. #saddasquad #जागतेरहो #Tataiplauction #Allnighter @iplt20 #ting.

Advertisement

Valentine's Day: रूठी Neena Gupta ने Gajraj Rao को बताया 'बोरिंग', एक्टर ने दिया ये सरप्राइज

फैंस कर रहे पंजाब का सपोर्ट 

प्रीति जिंटा हमेशा IPL में मैदान पर भी अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं. मगर इतने सारे IPL के सीजन्स में कभी भी पंजाब की टीम फाइनल नहीं जीत सकी. कई सारे IPL में तो प्लेऑफ में भी जगह बनाना पंजाब के लिए मुश्किल साबित हुआ. जबकी टीम में इतने सारे ऐसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का दमखम रखते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार टीम में क्या-क्या बड़े बदलाव हुए हैं और टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है.
 

 

Advertisement
Advertisement