scorecardresearch
 

Preity Zinta Twins: 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम

प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- हम अपनी जिंदगी के नए फेज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया. सभी को बहुत सारा प्यार. 

Advertisement
X
प्रीति जिंटा अपने हसबैंड के साथ
प्रीति जिंटा अपने हसबैंड के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीति जिंटा बनीं दो जुड़वां बच्चों की मां
  • सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज
  • एक्ट्रेस ने बताए दोनों बच्चों के नाम

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठीं हैं. प्रीति जिंटा दो जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं. अपनी जिंदगी के इस मोस्ट हैप्पिएस्ट मोमेंट को प्रीति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. पोस्ट में प्रीति ने अपने दोनों बच्चों के नाम भी फैंस को बताए हैं. 

Advertisement

प्रीति जिंटा ने बताए अपने जुड़वां बच्चों के नाम

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हसबैंड संग अपनी फोटो के साथ एक स्पेशल नोट शेयर करके यह गुड न्यूज दी है. प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है. 

Salman Khan ने बंदरों को खिलाया केला, 'मामू जान' की गोद में खुशी से झूम उठीं लिटिल आयत 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

Patralekhaa को पैपराजी ने बुलाया भाभी जी, सुनकर हंसने लगे Rajkummar Rao 

प्रीति ने डॉक्टर्स, नर्स और सरोगेट को कहा थैंक्यू
प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- हम अपनी जिंदगी के नए फेज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया. सभी को बहुत सारा प्यार. प्रीति जिंटा की इस पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कि वो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. प्रीति ने अपने नए जीवन का खुशियों से स्वागत किया है.  

Advertisement

प्रीति को दुनियाभर से मिल रहीं बधाई
प्रीति के पोस्ट शेयर करते ही दुनियाभर के फैंस कपल को उनके बच्चों के जन्म पर बधाई दे रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनपर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही मिनटों में प्रीति की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब हर कोई एक्ट्रेस के नन्हे बच्चों की झलक पाने को बेताब है. 

 

Advertisement
Advertisement