scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा की मां-भाई को हुआ था कोरोना, रिपोर्ट निगेटिव आते ही एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट

प्रीति जिंटा ने लिखा- ''तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और मेरे अंकल सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे टर्म ने अचानक से नए मीनिंग ले लिए हैं. मैं अमेरिका में यहां असहाय और शक्तिहीन महसूस कर रही थी.''

Advertisement
X
फैमिली संग प्रीति जिंटा
फैमिली संग प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि उनकी मां, भाई और भाई की फैमिली तीन हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उनका टेस्ट निगेटिव आ गया है. साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों को चेताया भी है जो कोरोना सीरियस नहीं ले रहे. प्रीति ने सभी को प्रीकॉशन्स लेने की सलाह दी है.

Advertisement

प्रीति जिंटा ने किया पोस्ट

प्रीति जिंटा ने लिखा- ''तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और मेरे अंकल सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे टर्म ने अचानक से नए मीनिंग ले लिए हैं. मैं अमेरिका में यहां असहाय और शक्तिहीन महसूस कर रही थी.''

देखें: आजतक LIVE TV  
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

''मैं सभी अद्भुत डॉक्टरों और नर्सों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने उनकी देखभाल की. आप सभी के लिए जो कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे कृपया ध्यान रखें कि ये रातोरात खतरनाक हो सकता है. इसलिए कृपया ध्यान रखें मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाएं. आज, ये सुनने के बाद कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. मैं आखिरकार सो सकती हूं और स्ट्रैस लेना बंद कर सकती हूं. फाइनली नया साल एक हैप्पी न्यू ईयर की तरह आया है. #Thankyou #Doctors #Nurses 🙏 #Grateful #Ting.''

Advertisement

हाल ही में प्रीति ने पति संग फोटो शेयर की थी. इस में वो पति संग स्नोफॉल एंजॉय करती नजर आई. फोटो में वो पति को किस करती दिखीं थी. बता दें कि प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement