scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा ने अपने नए दोस्त से करवाई फैन्स की मुलाकात, वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में प्रीति जिंटा ने फैन्स को अपने नए दोस्त से मिलाया है. प्रीति अपने नए दोस्त की कंपनी खूब एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.

Advertisement
X
प्रीति जी जिंटा
प्रीति जी जिंटा

प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में दो दशक से भी ज्यादा समय तक काम किया है. भले ही वे फिल्मों में अब पहले से बहुत कम नजर आती हैं मगर सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय हैं. एक्ट्रेस अपनी डेली लाइफ से जुड़ी हर बड़ी-छोटी बातें फैन्स संग साझा करना पसंद करती हैं. कभी भी आप प्रीति जिंटा को देखेंगे तो या तो वे अपनी क्यूटनेस से आपको मोहित करती नजर आएंगी या तो मजेदार एक्टिविटीज से आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगी. हाल ही में प्रीति जिंटा ने फैन्स को अपने नए दोस्त से मिलाया है. प्रीति अपने नए दोस्त की कंपनी खूब एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.

Advertisement

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे समंदर किनारे खूबसूरत नजारों के बीच हैं. खुले बालों में सनग्लासेस लगाए प्रीति जिंदा बेहज प्रिटी लग रही हैं. वीडियो में वे अपने नए दोस्त के साथ हैं जोकी एक डॉगी है. डॉगी भले ही डिफ्रेंटली एबल्ड है मगर तंदरुस्त और स्वस्थ है. खिला हुआ है और प्यारा है. प्रीति भी उसके साथ खेलने का मोह नहीं छोड़ पाईं. वीडियो में वे उसे गुड बॉय कह कर बुला रही हैं. वे सीटी मार कर भी डॉगी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मेरे नए दोस्त के साथ सेनसेट. ❤️ मुझे पीछे लेकर जा रहा है.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

धूमधाम से मनाया होली का त्योहार

बता दें कि इससे पहले प्रीति जिंटा ने होली का त्योहार भी खूब धूमधाम से मनाया. उन्होंने इस खास मौके पर हसबेंड और फ्रेंड्स संग तस्वीरें भी शेयर कीं. वहीं इससे पहले ही प्रीति जिंटा ने कोरोना वायरस के प्रति फैन्स को सतर्क करने की कोशिश की. उन्होंने एक फनी मैसेज के जरिए हल्के फुल्के अंदाज में ही सही मगर सभी को मास्क लगाने और एलेजिबल लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की सलाह दी. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा पिछली बार फिल्म भइया जी सुपहहिट फिल्म में नजर आई थीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement