scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा ने याद किए 'दिल से' की शूटिंग के दिन, बोलीं- हाथी भी क्या सोच रहे होंगे

हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फिल्म 'दिल से' की शूट के वक्त की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रीति हाथियों के सामने खड़ी पोज दे रही हैं. यह फोटो फिल्म दिल से के गाने जिया जले के शूट का है. प्रीति जिंटा के पीछे कई सारे हाथी खड़े हैं. फैंस को यह फोटो बहुत पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस के शेयर करते ही ये वायरल हो गया है. 

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन वह इंडस्ट्री में होने वाली बातों पर नजर रखती हैं. साथ ही अपने एक्टिंग के दिनों को अक्सर याद करती रहती हैं. इन दिनों प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ संग लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. वह अपने फिल्मी सफर के पुराने दिनों को याद करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

जब जिया जले में प्रीति ने हाथियों के सामने किया सांस 

हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फिल्म 'दिल से' की शूट के वक्त की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रीति हाथियों के सामने खड़ी पोज दे रही हैं. यह फोटो फिल्म दिल से के गाने जिया जले के शूट का है. प्रीति जिंटा के पीछे कई सारे हाथी खड़े हैं. फैंस को यह फोटो बहुत पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस के शेयर करते ही ये वायरल हो गया है. 

प्रीति जिंटा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''हाथी भी सोच रहे होंगे कि मैं क्या कर रही हूं. मैं एक अच्छी बच्ची की तरह सब कुछ फराह खान के कहने पर कर रही थी. यह 'दिल से' के शूट की मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है.''

Advertisement

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं प्रीति 

प्रीति जिंटा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' में सनी देओल संग देखा गया था. प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगु, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब है. प्रीति ने 2016 में जीन गुडएनफ संग शादी की थी और बड़े पर्दे से विदा ले ली थी. 

 

Advertisement
Advertisement