scorecardresearch
 

'घर की खेती' में बिजी प्रीति जिंटा, शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को गार्डनिंग का काफी शौक है उन्हें अकसर पौधे उगाते देखा गया है. हाल ही में उन्होंने अपने नए पेड़ की वीडियो शेयर की है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महामारी में की प्रीति ने खेती
  • केले पेड़ संग किया वीडियो शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने महामारी की शुरुआत में घर की खेती का शौक शुरू किया था. अब प्रीति के घर में कई फ्रूट्स निकल चुके हैं. 3 साल पहले केले के पौधे को लगाया था. अब उसके फल के साथ एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है. प्रीति जिंटा अपने बच्चों के साथ घर पर छुट्टियां का पूरा फायदा उठा रही हैं. बच्चों के साथ फन करने के साथ साथ उन्होंने गार्डनिंग पर भी पूरा ध्यान दिया है.

Advertisement

अपने ही घर के गार्डन में उगाया पेड़

अपने गार्डन से प्रीति ने केले के पेड़ की तस्वीर शेयर की है. खास बात यह है कि इस पेड़ को प्रीति ने खुद उगाया है. वीडियो शेयर करते हुए प्रीति खुशी से कह रही हैं वेलकम टू मॉय घर की खेती जिसमें उन्होंने बताया कि 3 साल पहले उन्होंने इस पौधे को उगाया था और आज वह ऑरगेनिक हैल्दी केला खा रही हैं.

Pornography case पर बोले राजकुंद्रा- 'मैं शर्म से चेहरा झुका लेने वालों में से नहीं हूं'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

कहा घर की खेती

ट्वीट करते हुए प्रीति ने लिखा घर की खेती, पिछले कुछ महीनों से हमने अपना सारे प्लान कैंसिल किए और बेबी के साथ समय बिताया. वैसे इतने वक्त घर में रहना मुश्किल है, लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी फीलिंग यह रही कि 2019 से अब तक मैंने अपने पौधों को उगते हुए देखा, यह आपसे शेयर करने के लिए में काफी एक्साइटेड थी. साथ ही कहा कि अगर आप इंतजार करते हैं तो फल और मीठा हो जाता है. अगर आप पौधा उगा रहे हैं तो उसको प्यार दें और पूरी तरह ख्याल भी रखें. मेरे केले के पेड़ की तरह आपका पौधा भी जरूर उगेगा.

Advertisement

Olympics 2026 की तैयारी में जुटे R Madavan के बेटे वेदांत, दुबई शिफ्ट हुई फैमिली

हाल ही में हुए थे दो जुड़वा बच्चे


हाल ही में प्रीते के दो जुड़वा बच्चे हुए हैं, यह गुड न्यूज खुद प्रीति ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा हाय सब लोग, मैं आज आप सभी के साथ यह खुशी शेयर करना चाहती थी. जीन और मैं बहुत खुश हैं, अब परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय, जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं. हम अपने जीवन के इस नए फेस को लेकर बहुत एक्साएटेड हैं. साथ ही प्रीति ने सभी डॉक्टरों, नर्सों और सरोगेट को दिल से धन्यवाद भी दिया.

 

 


 

Advertisement
Advertisement