scorecardresearch
 

Preity Zinta ने बच्चों संग देखी Abhishek Bachchan की फिल्म बॉब बिस्वास, लिखा- किलर परफॉर्मेंस

प्रीति के फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के दोनों बच्चे जय और जिया ब्लू और पिंक कलर के कपड़े में रैप हुए हैं और बेड पर लेटे हैं. उनके सामने टीवी पर अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास चल रही है. इस खास फोटो को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा- पहली मूवी बच्चों के साथ....ओएमजी बच्चन आपने हमारा सैटरडे बना दिया है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीति ने दोनों बच्चों संग शेयर किया फोटो
  • प्रीति ने बच्चों संग देखी अभिषेक की फिल्म

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों मदरहुल एन्जॉय कर रही हैं. प्रीति अपने दोनों बच्चों जिया और जय संग अपनी जिंदगी के हर पल को दिल खोलकर जी रही हैं. प्रीति ने अब अपने दोनों बच्चों संग अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक दिलचस्प फोटो शेयर की है. हालांकि, फोटो में बच्चों का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन फिर भी प्रीति की बच्चों संग यह फोटो फैंस के दिलों को जीत रही है. 

Advertisement

प्रीति ने बच्चों संग देखी अभिषेक की फिल्म

प्रीति के फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के दोनों बच्चे जय और जिया ब्लू और पिंक कलर के कपड़े में रैप हुए हैं और बेड पर लेटे हैं. उनके सामने टीवी पर अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास चल रही है. इस खास फोटो को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा- पहली मूवी बच्चों के साथ....ओएमजी बच्चन आपने हमारा सैटरडे बना दिया है. क्या किलर परफॉर्मेंस है और क्या शानदार फिल्म है. कैप्शन के साथ प्रीति ने कई सारी थम्स अप इमोजी भी लगाई हैं.

 Priyanka Chopra ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग, लिखा- इंटेंस टाइम में किया इंटेंस वर्क 

प्रीति जिंटा इंस्टाग्राम स्टोरी

दो बच्चों की मां बनी हैं प्रीति

प्रीति जिंटा ने पिछले महीने मां बनने की खुशखबरी फैंस संग साझा की थी. मां बनने के बाद प्रीति की जिंदगी में खुशियों की सौगात आई है. प्रीति ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बच्चे की पहली झलक भी दुनिया को दिखाई थी. एक्ट्रेस ने बेबी का बैक लुक शेयर किया था.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1998 में फिल्म दिल से में काम कर एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्मों में सफल पारी खेली. साल 2018 के बाद से वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.

 

Advertisement
Advertisement