scorecardresearch
 

Prithiviraj chauhan Teaser: इंतजार खत्म, आ रहा है हिंदुस्तान का शेर पृथ्वीराज चौहान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज चौहान का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है जिसमे मानुषी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी. 

Advertisement
X
Prithiviraj chauhan Trailer: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान का ट्रेलर रिलीज, मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड में डेब्यू
Prithiviraj chauhan Trailer: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान का ट्रेलर रिलीज, मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड में डेब्यू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पृथ्वीराज चौहान का ट्रेलर रिलीज
  • सोनू सूद निभाएंगे अहम भूमिका
  • मानुषी की बॉलीवुड में डेब्यू

पृथ्वीराज चौहान फिल्म के ट्रेलर का सभी को बेसब्री से इंतजार था रिलीज होते ही ट्रेलर ने 1 लाख से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं. टीजर की शुरुआत पृथ्वीराज चौहान के इंट्रो से होती है जिसमें बताया गया कि पृथ्वीराज चौहान कितने बहादुर थे जिसके पीछे 100 सेना, 100 सामन्त, वचन और वतन के लिए सि‍र कटाने को तैयार हों वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है.

Advertisement

इसके बाद कहा जाता है सभी सलामी के लिए तैयार हो हिन्दुस्तान का शेर आ रहा है. इन सभी डायलॉग के पीछे युद्ध का मैदान दिखाया जाता है. साथ ही सभी सोनू सदू, मानुषी ,अक्षय और संजय दत्त के लुक की एक झलक भी दिखाई जाती है.

डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. 2017 में  मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ‘संयोगिता’ की भूमिका में नजर आएगीं.  मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

मालदीव के इस Villa में ठहरे हैं Abhishek-Aishwarya, एक रात का किराया 76 हजार

2019 में मेर्कस ने इस फिल्म को बनाने खबर की घोषणा की थी. कोरोना महामारी से पहले कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी थी लेकिन महामारी को बढ़ता देख लॉकडाउन के चलते मेकर्स को इसे टालना पड़ा. लेकिन अब फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.

Advertisement

पृथ्वीराज की वीरगाथा, अक्षय ने किया सलाम

फिल्म के बारे में अक्षय कहते हैं, "पृथ्वीराज का टीज़र फिल्म की आत्मा है. महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं. यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है. जितना अधिक मैंने उनके बारे में पढ़ा, उतना ही मैं इस बात से चकित था कि उन्होंने अपने देश और मूल्यों के लिए कैसे अपने गौरवशाली जीवन के एक-एक पल को जिया और सांस ली. ”

सुपरस्टार कहते हैं, "वह सबसे बहादुर योद्धाओं और सबसे ईमानदार राजाओं में से एक है जिसे हमारे देश ने देखा है. हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के भारतीय इस पराक्रमी सम्राट को पेश हमारा सलाम पसंद करेंगे. हमने उनके जीवन की कहानी को यथासंभव प्रामाणिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है और यह फिल्म उनकी बेजोड़ बहादुरी और साहस को हमारी श्रद्धांजलि है.”

बता दें कि अक्षय कुमार काम को लेकर का व्यस्त चल रहे हैं, उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं जैसे अतरंगी रे, राम सेतु, रक्षा बंधन. अक्षय कुमार इन दिनों सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय का जलवा दिख रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement