15 मार्च 2021 को ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेकाबू का सीजन 2 सामने आ चुका है. ऑल्ट बालाजी की ये वेब सीरीज बोल्ड सीन्स को लेकर खूब चर्चा में रही है. इस सरीज में कश्ती का किरदार निभाने वाली प्रिया बनर्जी ने आजतक के साथ खास बातचीत की.
उन्होंने अपने बोल्ड सीन्स के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने बेकाबू 1 किया है, बारिश किया है जो की एक फैमिली ड्रामा है जिसमें किसिंग भी नहीं है. मैंने साऊथ में भी फिल्में की हैं, ट्विस्टेड किया है उसमें भी कुछ ज्यादा बोल्ड नहीं था. 'ढीट पतंगे' जो मेरी हॉटस्टार पर लास्ट रिलीज थी उसमें मैंने कश्मीरी पंडित का रोल किया है जहां मैंने बुरखा भी पहना है. तो एक एक्टर होने के नाते मुझे नहीं लगता की आपको अंतर करना चाहिए की बोल्ड सीन है तो मैं नहीं करूंगी या बुरखा पहनना है तो मैं नहीं करूंगी. आपको जो एक्साइटिंग लगे, चैलेंजिंग लगे और लगे की ये करने में मुझे मुश्किल होगी, या कुछ सीखने को मिलेगा तो आपको करना चाहिए. कश्ती के किरदार की बात करूं तो मुझे नहीं लगता की मुझे ऐसा किरदार दोबारा करने को मिलेगा लाइफ में, उम्मीद करती हूं कि मिले पर नहीं मिलेगा क्योंकि वो बहुत ही साइकोटिक है, चैलेंजिंग है, मूड्स बहुत डिफरेंट हैं. तो मेरे लिए वो किरदार करने में बहुत ही चैलेंजिंग रहा और मुझे ऐसे रोल करने में बहुत मजा आता है."
बेकाबू सीजन 2 में भी प्रिया बनर्जी ने काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं. उनके बारे में उन्होंने बताया, "हम लोग बहुत ही सौंदर्यशास्त्र की दृष्टि से शूट करते हैं. शूटिंग वाले कमरे में कम लोग होते हैं और जैसे आपको दिखता है वैसे शूट नहीं होता है. शूटिंग का अलग तरीका होता है. बोल्ड सीन्स जैसे आपको कैमरे में दिखाते हैं वैसे बिलकुल भी शूट नहीं होते. आप अगर वो सीन शूट होते हुए देखोगे तो आपको हंसी आएगी और आप बोलोगे की अरे ये सीन है, ऐसे शूट होता है. दूसरी बात, टीम अच्छी है और हमारे डायरेक्टर्स बहुत ही मैच्योर फिल्म मेकर्स थे तो फिर ऐसे सीन्स शूट करना बहुत आसान हो जाता है."
इंटिमेट सीन्स को कैसे शूट किया जाता है इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "अगर आपको इंटिमेट सीन्स की शूटिंग देखने का मौका मिलेगा तो आपको पता चलेगा की एक्चुअल में सब कवर्ड होता है. हम एक्टर्स भी बहुत कवर्ड होते हैं, अगर कैमरे में सिर्फ शोल्डर दिखाना है तो सिर्फ उतना ही शूट होगा, बाकी आपको जो एडिट करके दिखाते हैं वो देखकर आपको लगेगा कि पूरा का पूरा सबकुछ हो रहा है. पर असल में शूटिंग के वक्त बहुत अलग होता है, एंगल के हिसाब से शूट किया जाता है, कितना दिखेगा उसके हिसाब से शूट होता है, बाकी हम सब कपड़े पहने होते हैं."
इस नॉवेल पर आधारित वेब सीरीज
इस सीरीज में हीरो-हीरोइन के साथ-साथ हीरोइंस के बीच भी रोमांस दिखाया गया है. इसपर प्रिया ने कहानी का खुलासा न करते हुए कहा, "आप अगर शो देखोगे तो आपको पता चलेगा की एक्चुअली हो क्या रहा है, ऐसे ही नहीं कि बस ये सीन डालना था शो में लोगों का इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए. बेकाबू वैसा शो नहीं कि लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए ये सीन डालना है. जो भी हो रहा है इस शो में, हर एक सीन का एक रीजन है, क्या हो रहा है, कोई किसी के साथ क्यों है, कोई किसी के साथ क्यों ऐसा कर रहा है, ये सब ट्विस्ट और टर्न्स जुड़े हुए हैं. शो के अंत तक सस्पेंस बरकरार है." बता दें कि यह सीरीज की कहानी नोवोलीन चक्रवर्ती द्वारा लिखी इरोटिका नोवेल 'ब्लैक सूट्स यू' पर आधारित है.