scorecardresearch
 

भाई प्रियांक की व्हाइट वेडिंग के लिए बेस्ट मैन बनीं श्रद्धा कपूर, डांस करते हुए वीडियो वायरल

प्रियांक की व्हाइट वेडिंग श्रद्धा अपने भाई के लिए बेस्ट मैन बनीं. उन्होंने शादी में काफी इंटरेस्टिंग तरीके से एंट्री भी ली. उनके डांस करने का स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. श्रद्धा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर 3 मार्च को 34 साल की हो गईं. वो अपना बर्थडे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मालदीव्स में मना रही हैं. मालदीव में उनके कजिन भाई प्रियंका शर्मा की वेडिंग फेस्टिविटीज को श्रद्धा खूब एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वेडिंग के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

भाई की शादी में छाईं श्रद्धा कपूर

प्रियांक की व्हाइट वेडिंग श्रद्धा अपने भाई के लिए बेस्ट मैन बनीं. उन्होंने बाकी ग्रूम्समैन के मैचिंग के कपड़े पहनें. श्रद्धा वीडियोज में येलो स्ट्रिप्ड के साथ व्हाइट टॉप और ब्राउन पेंट पहने नजर आईं.

उन्होंने शादी में काफी इंटरेस्टिंग तरीके से एंट्री भी ली. उनके डांस करने का स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. श्रद्धा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
 

बता दें कि प्रियांक एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे हैं. पद्मिनी, श्रद्धा की मौसी लगती हैं. प्रियांक की शादी शजा मोरानी से हुई है. शजा मोरानी हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और रा वन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी हैं. प्रियांक और शजा की व्हाइट वेडिंग हो गई है. उनके प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.

Advertisement

वहीं दोनों की 5 मार्च को हिंदू रीति रिवाज से भी शादी होनी थी, मगर खबरें हैं कि इसे अभी के लिए पोस्टपोन किया गया है. दरअसल, ये शादी मुंबई में होनी थी और अभी महाराष्ट्र में कोरोना के केसेज को देखते हुए इसे पोस्टपोन किया गया है.  लेकिन जल्द ही दोनों की शादी धूमधाम से होगी.    

 

Advertisement
Advertisement