बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. लॉकडाउन के दौरान से ही वे न्यूयॉर्क स्थित अपने घर पर हैं. वे कोरोना वायरस के प्रति भी काफी सचेत हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी सतर्कता के साथ पालन कर रही हैं और फैंस को भी ऐसा करने की हिदायत दे रही हैं. कोरोना वायरस ने देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में अपना प्रकोप जिस तरह से फैलाया है उससे हर एक शख्स प्रभावित हुआ है. प्रियंका सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़ी हुई हैं. वे फोटोज समेत अपनी फीलिंग्स फैंस संग शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने निक जोनस संग अपनी एक फोटो शेयर की है.
तस्वीर में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. निक बैठे हुए हैं और प्रियंका उनपर अपना सिर रखे हुए आराम फरमा रही हैं. तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए तुम मेरे हो. मैं तुम्हारी सदा आभारी रहूंगी. बता दें कि प्रियंका और निक दोनों अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. निक भी हमेशा प्रियंका के साथ इंडिया आना पसंद करते हैं और यहां के कल्चर से भी निक को काफी लगाव हो चुका है.
कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई हेयर स्टाइल फैंस संग शेयर की थी. फैंस को भी एक्ट्रेस का ये लुक पसंद आया था. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा साल 2019 में फिल्म स्काई इज पिंक में फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा उनके पास मौजूदा समय में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे वी कैन बी हीरोज, मैट्रिक्स 4 और व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.