एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. एक्ट्रेस लॉकडाउन फेज से ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की कोशिश कर रही हैं. जाहिर है कि जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप आए दिन बढ़ता नजर आ रहा है उसे देखते हुए प्रियंका ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन्स को पूरी तरह से फॉलो किया है और अभी भी वे ज्यादातर घर ही में रहना पसंद कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने नए लुक की फोटो शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू हेयर स्टाइल की फोटो फैंस संग शेयर की जिसमें वे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप में जुल्फें खोले और बिखेरे हुए एक्ट्रेस ने अपनी नई हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट की है. वे ब्लू आउटफिट में एट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- न्यू हेयर, डोन्ट केयर. उनके इस नए लुक की फैंस और सेलेब्स भी खूब प्रशंसा कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. प्रियांका चोपड़ा का ये नया लुक खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान से ही प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क स्थित अपने घर पर हैं और पति निक जोनस संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
कई सारे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में शामिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2016 में प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में काम करने के बाद उन्होंने साल 2019 में बॉलीवुड फिल्मों में वापसी की. वे फिल्म स्काई इज पिंक में नजर आईं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहीं. मौजूदा समय में प्रियंका चोपड़ा के पास वी कैन भी हीरोज, द मैट्रिक्स 4 और द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में हैं.