प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जब भी कोई फोटो सामने आती है, फैंस कपल की तारीफों के पुल बांधते लगते हैं. फिलहाल दोनों इंडिया के ट्रिप पर हैं. लेकिन पिछले वीकेंड कपल दुबई में चिल कर रहा था. एक्ट्रेस ने अपने इस वेकेशन की फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है.
दुबई वेकेशन पर प्रियंका
यॉट में प्रियंका और निक एक दूसरे के रोमांस में डूबे नजर आते हैं. बेटी मालती भी इस ट्रिप को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस बेटी को गोद में उछालती नजर आती हैं. समंदर के किनारे रेत पर मालती मिट्टी से खेलती दिखती हैं. इस मोमेंट को वो कितना पसंद कर रही है ये साफ देखने को मिलता है. निक और प्रियंका की इन फोटोज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. एक तस्वीर में निक ने हाथ में कॉकटेल है और पैसिफायर दोनों पकड़े हुए हैं.
निक जोनस की हुई तारीफ
उनका ये कूल स्वैग देखकर लोग उन्हें डैडी ऑफ द ईयर का टैग दे रहे हैं. मालती को यूजर्स ने क्यूटेस्ट किड बताया है. एक ने लिखा- निक कूल डैडी हैं, उन्होंने एक ही हाथ में पैसिफायर और कॉकटेल दोनों पकड़े हैं. दूसरे ने लिखा- प्रियंका शानदार मां हैं. किसी की नजर ना लगे इस फैमिली को. यूजर लिखता है- निक जोनस डैड लाइफ जी रहे हैं. कपल को लोगों ने मेड फॉर ईच अदर बताया है.
प्रियंका चोपड़ा आजकल इंडिया में परिवार संग फैमिली टाइम बिता रही हैं. बीती रात कपल को फरहान अख्तर की पार्टी में देखा गया था. उनके साथ निक भी थे. दोनों को देखते ही पैपराजी ने घेर लिया था. कईयों का कहना है फरहान संग प्रियंका फिल्म जी ले जरा के सिलसिले में मिली हैं. कपल 10 दिनों के इंडिया विजिट पर है. देसी गर्ल को मुंबई में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इससे पहले एक्ट्रेस को ईशा अंबानी की होली पार्टी में स्पॉट किया गया था. यहां एक्ट्रेस के देसी लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए थे. निक भी पत्नी की खूबसूरती पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए थे.