scorecardresearch
 

Priyanka Chopra के पति Nick Jonas बॉलीवुड में एंट्री करेंगे? हिंदी फिल्मों को लेकर कही बात

इंटरव्यू में निक से जब बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वो बहुत अमेजिंग है. जब मैं इंडिया में था और अपनी शादी में भी मैंने काफी इंडियन म्यूजिक सुना. डांस करने के लिए यह बेस्ट म्यूजिक है और इंडियन म्यूजिक हम अपनी हाउस पार्टी में भी सुनते हैं. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक जोनस को है बॉलीवुड फिल्मों से प्यार
  • हाउस पार्टी में हिंदी म्यूजिक सुनते हैं निक

प्रियंका चोपड़ा तो बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड इंड्स्ट्री में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. लेकिन अगर प्रियंका के पति निक जोनस बॉलीवुड में एंट्री करते हैं तो फैंस के लिए निक को हिंदी फिल्मों में देखना किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं होगा. निक को भी हिंदी सिनेमा और फिल्मों से खास लगाव है. इस बात का जिक्र खुद निक ने किया है. 

Advertisement

क्या बॉलीवुड में एंट्री करेंगे निक जोनस?

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने अपने नए इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को शानदार बताया है. निक ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अच्छा रोल ऑफर होता है तो वो बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं. निक को हिंदी सॉन्ग्स भी काफी पसंद हैं. 


IGT के सेट पर Badshah ने करवाया इंतजार तो Kirron Kher गुस्से से बोलीं- मम्मी से करूंगी शिकायत, रैपर ने मांगी माफी 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर' 

बॉलीवुड में हैं निक के कई दोस्त

Khaleej Times को दिए अपने इंटरव्यू में निक ने कहा- "मुझे बॉलीवुड फिल्मों से प्यार है. अपनी वाइफ के साथ रहने के बाद पिछले कुछ सालों में मैं बॉलीवुड के बारे में ज्यादा जान पाया हूं. यह एक ऐसी चीज है, जिसे करने में मैं इंटरेस्टेंड हूं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब मेरे कई सारे दोस्त बन गए हैं और मुझे लगता है कि यह फिनोमिनल फिल्म इंडस्ट्री है. जो काम वो लोग करते हैं वो बहुत ज्यादा इंस्पायरिंग है. अगर सही ऑफर मिलता है तो किसे पता कि मैं वो कर लूं."

Advertisement

निक को पसंद है इंडियन म्यूजिक

इंटरव्यू में निक से जब बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वो बहुत अमेजिंग है. जब मैं इंडिया में था और अपनी शादी में भी मैंने काफी इंडियन म्यूजिक सुना. डांस करने के लिए यह बेस्ट म्यूजिक है और इंडियन म्यूजिक हम अपनी हाउस पार्टी में भी सुनते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement