scorecardresearch
 

Instagram Richlist में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, एक पोस्ट के कमाती हैं करोड़ों

यह लिस्ट हर साल रिलीज की जाती है, जिसमें सेलेब्स, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज और उन लोगों के नाम शामिल होते हैं जो प्रमोशनल पोस्ट करने की काफी मोटी रकम लेते हैं. पिछले साल, प्रियंका चोपड़ा 19वें स्थान पर थीं. पहले के मुताबिक प्रियंका की एक पोस्ट की कीमत तो बढ़ी है, लेकिन इनसे भी ज्यादा कुछ सेलेब्स हैं जो प्रमोशनल पोस्ट के लिए रकम चार्ज करते हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका चोपड़ा एक पोस्ट के लेती हैं 3 करोड़
  • विराट कोहली ने प्रियंका को पछाड़ा
  • इंस्टाग्राम रिचलिस्ट में प्रियंका और विराट

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक चीजें हासिल कर रही हैं. हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट ईयर में इस बार प्रियंका चोपड़ा ने 27वां स्थान हासिल किया है. इनके 64 मिलियन फॉलोअर्स हैं. खबरों के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा हर पोस्ट के तीन करोड़ चार्ज करती हैं. ऐप पर कोई भी प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए इन्हें इतनी मोटी रकम मिलती है. 

Advertisement

27वें स्थान पर प्रियंका चोपड़ा
यह लिस्ट हर साल रिलीज की जाती है, जिसमें सेलेब्स, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज और उन लोगों के नाम शामिल होते हैं जो प्रमोशनल पोस्ट करने की काफी मोटी रकम लेते हैं. पिछले साल, प्रियंका चोपड़ा 19वें स्थान पर थीं. पहले के मुताबिक प्रियंका की एक पोस्ट की कीमत तो बढ़ी है, लेकिन इनसे भी ज्यादा कुछ सेलेब्स हैं जो प्रमोशनल पोस्ट के लिए रकम चार्ज करते हैं. 

प्रियंका को विराट ने पछाड़ा
विराट कोहली एकलौते क्रिकेटर हैं, जिनका नाम टॉप 30 में आया है. पिछले साल यह 23वें स्थान पर थे. इस बार इन्होंने प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए 19वां स्थान प्राप्त किया है. यह एक प्रमोशनल पोस्ट करने के पांच करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनके सोशल मीडिया पर 164 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस लिस्ट में टॉप पर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. इनके 295 मिलियन फॉलोअर्स हैं और एक प्रमोशनल पोस्ट के 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

Advertisement

फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी पर चर्चा होने से परेशान प्रियंका चोपड़ा

इसके अलावा इस लिस्ट में ड्वैन जॉनसन, एरियाना ग्रैंडे, कायली जेनर और टेलर स्विफ्ट का नाम शामिल है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा लॉन्ज्री ब्रैंड विक्टोरिया सीक्रेट का नया चेहरा बनी हैं. इन न्यूज की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. उन्होंने लिखा था, "रिप्रिजेन्टेशन मैटर करता है. हम सभी के लिए दुनिया को दिखाना कई बार मुश्किल हो जाता है कि हम क्या हैं, लेकिन हम सभी मैटर करते हैं. वीएस कलेक्टिव का पार्टनर बनकर और बिजनेस की एडवाइजर बनकर मैं बेहद खुश हूं. यह वही चीज है जो मैं हमेशा से करना चाहती थी."

 

Advertisement
Advertisement