प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों स्पेन में हैं, जहां वो अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो स्पेन के एक रेस्तरां में स्टाफ के साथ नजर आ रही हैं.
प्रियंका की यह फोटोज Valencia स्थित Valencia Gastro Mercat रेस्तरां ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ प्रियंका की फोटोज शेयर की है. फोटोज में प्रियंका हल्के गुलाबी रंग का प्लेसूट, ब्लैक जैकेट और स्नीकर्स पहनी नजर आई. फैंस प्रियंका के इस कैजुअल लुक की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें इस ड्रेस में 'क्यूट' बताया है.
प्लेन में देसी अंदाज में बैठे दिखीं प्रियंका चोपड़ा जोनस
पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा की एक और तस्वीर की खूब चर्चा हुई थी. इसमें प्रियंका प्लेन में पालथी मारकर बैठीं नजर आईं. उनके बैठने का यह स्टाइल लोगों को खूब भाया था. सभी ने उनकी तारीफ में असली देसी गर्ल का कॉम्प्लीमेंट दिया था.
अक्षय कुमार ने सिखाया हुमा कुरैशी को एक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- पिटने में मजा आया
हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल की बात करें तो यह OTT प्लेटफॉर्म पर प्रियंका चोपड़ा की पहली सीरीज होगी. एक्ट्रेस के साथ इस सीरीज में गेम ऑफ थ्रोन्स और इटरनल स्टार रिचर्ड मेडेन हैं.
जब फिल्में छोड़ ऋषिकेश चले गए Sanjay Mishra, ढाबे में ऑमलेट बनाने लगे थे
इन फिल्मो में नजर आने वाली है देसी गर्ल
प्रियंका चोपड़ा जोनस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह कीनू रीव्स के निर्देशन में द मैट्रिक्स :रिसरेक्शन में दिखाई देंगी. उनके पास टेक्स्ट फॉर यू, मिंडी केलिंग, काउबॉय निंजा बाइकिंग है. वे अपने पति निक जोनस के साथ एक गाने में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.