
हॉलीवुड की फेमस होस्ट ओपरा विनफ्री के साथ प्रियंका चोपड़ा के हालिया इंटरव्यू ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस इंटरव्यू में प्रियंका अपनी किताब Unfinished का प्रमोशन करने पहुंची थीं. ऐसे में उन्होंने ओपरा से पति निक जोनस, अपने परिवार, परवरिश और फिल्मी करियर के बारे में बात की. यह इंटरव्यू देश और दुनिया में तहलका मचा रहा है. इससे जुड़ी बातों को पसंद भी किया जा रहा है और कुछ पर विवाद भी हो रहा है. लेकिन अब एक बहुत मजेदार बात सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान होने वाले हैं.
इंटरव्यू में एक-दूसरे के सामने नहीं थीं प्रियंका और ओपरा
ओपरा विनफ्री और प्रियंका चोपड़ा के बीच बातचीत के प्रोमो को तो हम सभी ने देखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि वीडियो में आमने सामने बैठी प्रियंका और ओपरा असल में एक दूसरे के सामने थी ही नहीं? जी हां, द हिन्दू की खबर के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और ओपरा विनफ्री के इस इंटरव्यू को कोविड महामारी के कारण वर्चुअली रिकॉर्ड किया गया था. इसके बाद कटिंग एज टेक्नोलॉजी की मदद से दोनों वीडियो को साथ में जोड़कर दर्शकों के सामने पेश किया गया.
इंटरव्यू की शूटिंग के समय प्रियंका चोपड़ा लंदन में थीं और ओपरा अमेरिका में. दोनों के बीच दूरी तकरीबन 7200 किमी है. ऐसे में वीडियो में आप जिस प्रियंका चोपड़ा को ओपरा के सामने देख रहे हैं वो असल में लंदन में बैठी हैं और ओपरा असल में अमेरिका के Maui स्थित अपने घर पर हैं. अगर आपने वीडियो में इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो आपको दोबारा इसे देखना चाहिए. आप देखेंगे कि प्रियंका की कुर्सी जब जमीन से मिल रही है तो पिक्सेलेट हो रही है. साथ ही नेचुरल शैडो की कमी भी आपको नजर आएगी. ऐसे में कहना होगा कि यह तकनीक सही में कमाल है.
गोल्डन ग्लोबस अवॉर्ड्स में भी अपनाई थी तकनीक
दिलचस्प बात ये है कि इस साल हुए हॉलीवुड के प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. Golden Globes 2021 आयोजन 1 मार्च को किया गया था. इतिहास में पहली बार हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी पोहलर और टीना फे ने बाई कोस्टल वर्चुअल सेरेमनी को होस्ट की थी. इस दौरान टीना न्यूयॉर्क के रेनबो रूम में मौजूद थीं और एमी कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल स्थित द बेवर्ली हिलटन में थीं. दोनों के देश के अलग-अलग कोने में होने की वजह से तकनीक की मदद लेकर उनके वीडियो को जोड़ा गया था.
निक जोनस के बारे में बोली थीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा के ओपरा संग इंटरव्यू की बात करें तो उन्होंने पति निक जोनस के बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि कैसे पहले उन्होंने निक को सीरियस नहीं लिया था. प्रियंका का कहना था कि जब निक ने उन्हें मैसेज किया तो वह यह सोच रही थीं कि मैं 35 साल की हूं शादी करना चाहती हूं, बच्चे चाहती हूं और निक महज 25 साल के हैं. हालांकि बाद में जब दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ तब समझ आया कि निक उनके लिए ही बने हैं. प्रियंका ने बताया कि निक जोनस उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करते हैं.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपने माता-पिता और परवरिश के बारे में भी बात की है. प्रियंका ने बताया कि उनके घर में पूजा पाठ बहुत होता था, उनके पिता मस्जिद जाते थे और वह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी हैं, तो उन्हें बचपन से ही अलग-अलग धर्मों के बारे में सिखाया गया था. हालांकि प्रियंका की मस्जिद वाली बात को लोगों ने पकड़कर उनका मजाक जरूर बनाया था. अपने करियर और किताब के बारे में भी प्रियंका ने ओपरा संग चर्चा की थी.