बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में गजब की परफॉर्मेंस दी थी. इसमें उन्होंने पेशवा बाजीराव की पत्नी काशी बाई का रोल निभाया था. एक्स्प्रेशन से लेकर डायलॉग्स की डिलीवरी तक में प्रियंका ने जान डाल दी थी. फैन्स और क्रिटिक्स से इन्हें काफी वाहवाही मिली थी. कई लोगों ने तो इनके डायलॉग्स और आयकॉनिक सीन को रीक्रिएट भी करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हुए थे जो फैन्स द्वारा बनाए गए थे. अब प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल अमायरा डोंगरे ने इस आयकॉनिक सीन को रीक्रिएट करने की सफल कोशिश की है. अमायरा का वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है.
अमायरा ने की अच्छी कोशिश
प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. अमायरा डोंगरे ने साड़ी और नथ पहनकर प्रियंका के इस आयकॉनिक सीन को डिलीवर किया है. देखा जाए तो इन्होंने काफी अच्छी कोशिश की है. अमायरा ने अपने वीडियो क्लिप के साथ प्रियंका का वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. अमायरा के एक्स्प्रेशन्स भी वीडियो में कमाल के नजर आते हैं.
वीडियो के साथ लिखा मजेदार कैप्शन
अमायरा डोंगरे ने जो वीडियो पोस्ट किया उसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा. अमायरा लिखती हैं कि स्क्रीन शेयर कर रही हूं प्रियंका को ऑनर देने के लिए, भले ही फोन पर ही सही. फैन्स अमायरा का यह वीडियो देख रिएक्ट कर रहे हैं. उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने सफल कोशिश के साथ हू-ब-हू प्रियंका की एक्टिंग की और उनकी तरह दिखीं भी. अमायरा की परफॉर्मेंस ने फैन्स को काफी इंप्रेस किया है.
मालूम हो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. प्रियंका ने काशी बाई तो दीपिका ने मस्तानी की भूमिका निभाई थी जो बाजीराव की दूसरी पत्नी बनी थीं.